शारीरिक और बौद्धिक विकास के लिए जरूरी है खेलकूद प्रतियोगिताएं : नरेंद्र तोमर 

व्यक्ति के शारीरिक और बौद्धिक विकास के लिए खेलकूद प्रतियोगिताएं जरूरी है। यह बात नाहन विधानसभा क्षेत्र के चूड़ेश्वर युवा मंडल चाई महडोग  द्वारा आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता के समापन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे समाजसेवी नरेंद्र तोमर ने कहीं

Oct 30, 2023 - 19:21
 0  30
शारीरिक और बौद्धिक विकास के लिए जरूरी है खेलकूद प्रतियोगिताएं : नरेंद्र तोमर 
 
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन  30-10-2023
व्यक्ति के शारीरिक और बौद्धिक विकास के लिए खेलकूद प्रतियोगिताएं जरूरी है। यह बात नाहन विधानसभा क्षेत्र के चूड़ेश्वर युवा मंडल चाई महडोग  द्वारा आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता के समापन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे समाजसेवी नरेंद्र तोमर ने कहीं। नरेंद्र तोमर ने कहा कि खेलकूद प्रतियोगिताओं से न केवल शारीरिक और बौद्धिक विकास होता है , बल्कि इससे आपसी भाईचारा भी कायम रहता है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा खेल स्पर्धाओं को बढ़ावा देने के लिए स्कूलों में खेल मैदान बनाए जा रहे हैं। 
इसके साथ ही ग्रामीण इलाकों में खेल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से खेल मैदानों का निर्माण किया जा रहा है। नरेंद्र तोमर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के खेल मंत्री और हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा खेलों को विशेष रूप से बढ़ावा दिया जा रहा है। उन्होंने चाई महडोग  में आयोजित खेल की प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले खिलाड़ियों से आह्वान किया कि वह खेलों को खेल की भावना से खेले।
इससे आपसी भाईचारा बना रहता है। नरेंद्र तोमर ने कहा कि आज जिला सिरमौर की बेटियों ने राष्ट्रीय नहीं , बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलों में अपनी काबिलियत का लोहा बनवाया है। चूड़ेश्वर युवा मंडल चाई महडोग  द्वारा आयोजित इस खेल प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे नरेंद्र तोमर ने विजेता विजेताओं को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर  हिमफेड के डायरेक्टर राजीव ठाकुर और मदन सूर्यवंशी उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow