विद्युत बोर्ड जिला ऊना में बिजली व्यवस्था को सुदृढ करने की कवायद शुरू

विद्युत बोर्ड जिला ऊना में बिजली व्यवस्था को सुदृढ करने की कवायद में जुट गया है। एचपीपीएसएल द्वारा ऊना के जनकौर हार में 200 एमबीए व बाथू में 100 एमबीए के सब-स्टेशन स्थापित

Jun 12, 2024 - 12:49
 0  11
विद्युत बोर्ड जिला ऊना में बिजली व्यवस्था को सुदृढ करने की कवायद शुरू

यंगवार्ता न्यूज़ - ऊना    12-06-2024

विद्युत बोर्ड जिला ऊना में बिजली व्यवस्था को सुदृढ करने की कवायद में जुट गया है। एचपीपीएसएल द्वारा ऊना के जनकौर हार में 200 एमबीए व बाथू में 100 एमबीए के सब-स्टेशन स्थापित किए जाएंगे। इन दोनों सब-स्टेशनों पर 141 करोड़ रुपए की लागत आएगी। हरोली के पोलियां में बन रहे बल्क ड्रग पार्क को विद्युत सप्लाई दी जाएगी। 

इसके अलावा जिला में अन्य उद्योगों को यहां से विद्युत सप्लाई मुहैया होगा। नैहरियां 220 केवी से जनकौर विद्युत सब-स्टेशन तक 36 किलोमीटर की लाइन बिछाई जाएगी। जनकौर हार से पोलियां बल्क ड्रग पार्क तक अतिरिक्त 132 केवी की 10 किलोमीटर लाइन बिछाकर विद्युत सप्लाई पोलियां पहुंचाई जाएगी। 

हरोली क्षेत्र के बाथू में 100 एमबीएस बस स्टेशन के लिए भाखड़ा जमालपुर 220 केवी लाइन से सप्लाई ली जाएगी। जनकौर हार में बनने वाले 200 एमबीए विद्युत सब-स्टेशन पर 97 करोड़ रुपए की राशि खर्च की जाएगी। बाथू में बनने वाले 100 एमबीए विद्युत सब-स्टेशन पर 44 करोड़ रुपए की लागत आएगी। इन प्रोजेक्ट पर 50 प्रतिशत उद्योग विभाग व 50 प्रतिशत एचपीपीसीएल विभाग खर्च करेगा।

दोनों विद्युत सब-स्टेशनों से जिला के अन्य स्थानों के लिए भी विद्युत सप्लाई होगी। उक्त दोनों प्रोजेक्टों को सिरे चढ़ाने के लिए विद्युत बोर्ड मुस्तैदी से जुट गया है। जनकौर हार व बाथू में लगने वाले विद्युत सब-स्टेशन से जिले भर में विद्युत शॉटेज की समस्या का पूरी तरह से समाधान हो जाएगा। इन दोनों सब स्टेशनों से उद्योग जगत में नई क्रांति आएगी। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow