विधानसभा के मॉनसून सत्र के दूसरे दिन आज सदन में करुणामूलक नौकरियों का गरमाया मुद्दा 

हिमाचल विधानसभा के मॉनसून सत्र के दूसरे दिन आज सदन में करुणामूलक नौकरियों का मुद्दा गरमाया रहा। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सदन में ये मुद्दा उठाया था और सरकार से करुणामूलक नौकरियों के लिए सरकार के रुख पर सवाल किया

Aug 28, 2024 - 12:51
 0  22
विधानसभा के मॉनसून सत्र के दूसरे दिन आज सदन में करुणामूलक नौकरियों का गरमाया मुद्दा 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला    28-08-2024

हिमाचल विधानसभा के मॉनसून सत्र के दूसरे दिन आज सदन में करुणामूलक नौकरियों का मुद्दा गरमाया रहा। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सदन में ये मुद्दा उठाया था और सरकार से करुणामूलक नौकरियों के लिए सरकार के रुख पर सवाल किया था। 

जयराम ठाकुर ने पूछा कि आख़िर करुणामूलक नौकरियों को लेकर प्रदेश सरकार क्या कर रही है और उचित लाभार्थियों को इसका लाभ कब मिलेगा। इसके जवाब में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने प्रतिक्रिया दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि अगले नौ महीनों के अंदर विधवा महिलाओं या उनके बच्चों को करुणामूलक नौकरियां प्रदान की जाएगी। 

इसके साथ ही उन्होंने शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर की अध्यक्षता में कैबिनेट सब कमेटी बनाने का भी ऐलान किया और कहा कि ये कमेटी अगले छह महीनों के अंदर इस मामले में अपनी रिपोर्ट सौंप देगी। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने करुणामूलक नौकरियों की संख्या और नौकरियां प्रदान किये जाने की प्रक्रिया को लेकर सरकार की रणनीति पर भी सवाल किया। 

जिसके जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि इस मामले को लेकर विधायकों से भी कमेटी द्वारा सुझाव लिए जाएंगे और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के अच्छे सुझावों को भी रिपोर्ट में शामिल किया जाएगा।  मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने पिछले एक साल में करुणामूलक आधार पर 180 नौकरियां प्रदान की है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow