विधायक प्राथमिकता बैठकों से पहले राज्य सरकार ने एमएलए निधि की चौथी किस्त की जारी 

विधायक प्राथमिकता बैठकों से पहले राज्य सरकार ने एमएलए निधि की चौथी किस्त जारी कर दी है। प्रदेश के 10 जिलों के लिए कुल 34.29 करोड़ रुपये जारी किए

Jan 29, 2024 - 11:46
 0  13
विधायक प्राथमिकता बैठकों से पहले राज्य सरकार ने एमएलए निधि की चौथी किस्त की जारी 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला    29-01-2024

विधायक प्राथमिकता बैठकों से पहले राज्य सरकार ने एमएलए निधि की चौथी किस्त जारी कर दी है। प्रदेश के 10 जिलों के लिए कुल 34.29 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं। इनमें से 81.65 लाख रुपये मुख्यमंत्री ग्राम पथ योजना में खर्च किए जाएंगे। 

योजना सलाहकार डॉ. बासु सूद ने किन्नौर और लाहौल स्पीति को छोड़कर अन्य जिलों के उपायुक्तोें को एमएलए निधि की चौथी किस्त जारी कर दी है। जनजातीय जिलों के लिए अलग से फंड जारी होगा। 

उपायुक्तों को निर्देश दिए गए हैं कि फंड का इस्तेमाल सिर्फ स्वीकृत योजनाओं के लिए ही करेंगे। मासिक प्रगति रिपोर्ट हर महीने 10 तारीख को योजना विभाग को भेजनी होगी।

विधायक विकास निधि जारी होने के बाद भाजपा विधायक दल ने भी अपना फैसला बदल लिया है। भाजपा ने 28 जनवरी तक अल्टीमेटम दिया था। अब भाजपा विधायक दल ने यह तय किया है कि अब वे सोमवार से शुरू होने जा रही विधायक प्राथमिकता बैठकों में भाग लेंगे। 

मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने एक दिन पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि उन्होंने विधायक निधि रोकी नहीं है। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को कहा था कि अगर उनके पास कोई चिट्ठी है तो बताए। भाजपा बार-बार आरोप लगा रही थी कि सरकार ने विधायक निधि रोकी है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow