शिक्षक दिवस पर 27 अध्यापकों को मिलेगा राज्य स्तरीय पुरस्कार , सिरमौर से चार शिक्षक चयनित 

शिक्षक दिवस पर शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष कार्य करने वाले 27 शिक्षकों को राज्य स्तरीय पुरस्कार दिया जाएगा। शिक्षा विभाग ने इसके लिए शिक्षकों का चयन कर उनकी सूची भी जारी कर दी है। इस दौरान सामान्य क्षेत्र से 13 शिक्षकों का चयन किया गया है , जबकि ट्राइबल एरिया से 5 शिक्षकों का चयन किया गया है। इसी तरह विभाग ने 9 शिक्षकों का चयन स्पेशल अवार्ड कैटेगरी में किया है

Sep 4, 2024 - 19:18
 0  29
शिक्षक दिवस पर 27 अध्यापकों को मिलेगा राज्य स्तरीय पुरस्कार , सिरमौर से चार शिक्षक चयनित 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला  04-09-2024

शिक्षक दिवस पर शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष कार्य करने वाले 27 शिक्षकों को राज्य स्तरीय पुरस्कार दिया जाएगा। शिक्षा विभाग ने इसके लिए शिक्षकों का चयन कर उनकी सूची भी जारी कर दी है। इस दौरान सामान्य क्षेत्र से 13 शिक्षकों का चयन किया गया है , जबकि ट्राइबल एरिया से 5 शिक्षकों का चयन किया गया है। इसी तरह विभाग ने 9 शिक्षकों का चयन स्पेशल अवार्ड कैटेगरी में किया है। 
सामान्य एरिया से चयन किए गए शिक्षकों में प्रधानाचार्य डॉ. सुनील ,  प्रवक्ता कुंदन लाल व संजय कुमार , डीपीई डॉ. संजय कुमार , टीजीटी हरदीप सिंह , लैंग्वेज टीचर नरेश कुमार , प्रेम सिंह ठाकुर और हेमराज , पीईटी सुनील कुमार , जेबीटी मधुबाला , उपेंद्र ठाकुर , सुरेंद्र कुमार , एचटी भागीरथी शर्मा , ट्राइबल एरिया से प्रवक्ता केदारनाथ शर्मा, लैंग्वेज टीचर सुभाष चंद , चंदना देवी , जेबीटी संत कुमार नेगी व रीता बाला शामिल हैं। इसके अलावा स्पैशल अवार्ड में प्रधानाचार्य रोहित वर्मा , प्रवक्ता दीपक शर्मा , जेबीटी कांता शर्मा , प्रवक्ता पुष्पेंद्र कौशिक , सुरेंद्र पुंडीर , डा. संजीव कुमार , हेड मास्टर उपेंद्र सिंह नेगी , प्रधानाचार्य मोहन शर्मा व भूपेंद्र सिसोदिया शामिल हैं। 
सिरमौर जिला के सीनियर सेकेंडरी स्कूल नारंग के प्रिंसिपल रोहित वर्मा का चयन राज्य शिक्षक पुरस्कार (स्पेशल अवार्ड) के लिए हुआ है। इससे क्षेत्र में खुशी की लहर है। रोहित वर्मा जिस भी स्कूल में प्रिंसिपल रहे वह स्कूल शिक्षा, शिक्षा में नवाचार और शैक्षणिक गतिविधियों में अव्वल रहा है। युवा होने के कारण उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में हर समय कुछ नया करने का जज्बा रहता है और उनकी इसी खूबी के चलते उनका चयन राज्य शिक्षक पुरस्कार  स्पेशल अवॉर्ड कैटेगरी में किया। रोहित वर्मा ने कहा कि वह अपनी इस अवार्ड को उन स्कूलों में जहां उन्होंने अपनी सेवाएं दी, वहां के टीचिंग स्टाफ, स्थानीय लोगों, स्कूली बच्चों, अपने माता-पिता,गुरूजनों अपनी पत्नी दीपिका वर्मा और बेटी आलया सिंह ठाकुर समर्पित करते हैं। 
2012 से 2016 तक वह हाई स्कूल दाड़ो देवरिया और हाई स्कूल कोटला पंजौला में रहे। वर्ष 2016 में वह हेडमास्टर से प्रिंसिपल के पद पर पदोन्नत हुए। उन्हें सिरमौर के गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल सराहां में पहली पोस्टिंग मिली। यहां भी स्थानीय लोगों, स्कूल स्टाफ के सहयोग से उन्होंने स्कूल में शिक्षा के साथ-साथ अन्य गतिविधियों को भी बढ़ावा दिया। यहां एक स्थानीय रिटायर टीचर सुनीला गच्छन ने गल्र्ज स्कूल में लाइब्रेरी बनाने के लिए 11 लाख रुपए दिए। वर्ष 2019 वह सराहां से स्थानांरित होकर कोटला बरोग सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आए। 
दिसंबर 2021 से वह  सीनियर सेकेंडरी स्कूल नारग में प्रिंसिपल के पद पर कार्यरत हैं। रोहित वर्मा का सिरमौर जिला के राजगढ़ उपमंडल के छोटे से गांव भाणत में तेजवीर सिंह वर्मा और जयवंती वर्मा के घर 24 जून 1980 को हुआ। सीनियर सेकेंडरी स्कूल फागू से पांचवी तक की शिक्षा ली। इसके बाद रोहित का चयन नवोदय स्कूल के लिए जहां से उन्होंने वर्ष 1997 में मैट्रिक और 1999 में जमा दो की परीक्षा पास की। इसके बाद डिग्री कॉलेज सोलन से वर्ष 2002 में बीएससी की। वर्ष 2003 में जम्मू यूनिवर्सिटी से बीएड की। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow