शिवरात्रि तक पूरा करें पंचवक्त्र फुट ब्रिज का काम :  विक्रमादित्य सिंह

लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने पंचवक्त्र फुटब्रिज का काम शिवरात्रि तक पूरा करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बुधवार को मंडी के अपने दौरे में निर्माणाधीन फुट ब्रिज के कार्य की प्रगति का निरीक्षण किया तथा अधिकारियों को युद्धस्तर पर काम करने को कहा

Jan 31, 2024 - 18:43
 0  5
शिवरात्रि तक पूरा करें पंचवक्त्र फुट ब्रिज का काम :  विक्रमादित्य सिंह

विक्रमादित्य सिंह बोले...कमांद-बजौरा और पंडोह-चैलचौक सड़कें होंगी अपग्रेड

यंगवार्ता न्यूज़ - मंडी     31-01-2024

लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने पंचवक्त्र फुटब्रिज का काम शिवरात्रि तक पूरा करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बुधवार को मंडी के अपने दौरे में निर्माणाधीन फुट ब्रिज के कार्य की प्रगति का निरीक्षण किया तथा अधिकारियों को युद्धस्तर पर काम करने को कहा। इस दौरान सांसद एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह भी साथ रहीं।

बता दें, बीते मानसून ब्यास नदी में आई बाढ़ में पंचवक्त्र महादेव मंदिर का फुटब्रिज ध्वस्त हो गया था। सांसद प्रतिभा सिंह ने इसके पुनर्निर्माण कार्य के लिए सांसद निधि से 10 लाख रुपये प्रदान किए थे। उनके प्रयासों से इस कार्य के लिए सरकार ने अतिरिक्त धनराशि भी उपलब्ध कराई है।

विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि उन्होंने हाल ही में दिल्ली में केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से भेंट कर हिमाचल में आपदा में क्षतिग्रस्त हुए राष्ट्रीय राजमार्गों और उनके साथ लगती अन्य सड़कों के सुधार के लिए शीघ्र धनराशि उपलब्ध कराने की मांग की है। केंद्रीय मंत्री ने इसके लिए 152 करोड़ रुपये जारी करने का भरोसा दिया है। आशा है अगले दो-तीन दिन में यह धनराशि विभाग को प्राप्त हो जाएगी।

लोक निर्माण मंत्री ने कहा कि इस धनराशि से प्रदेश की अन्य सड़कों के साथ साथ मंडी-कुल्लू को जोड़ने वाली दो वैकल्पिक सड़कों चैलचौक-पंडोह और कमांद-कटिंडी-कटौला-बजौरा के सुधार और विस्तार का काम भी किया जाएगा। 

उन्होंने कहा कि कमांद-कटौला-बजौरा और चैलचौक-पंडोह सड़क का विस्तारीकरण कर इन मार्गाे को कुल्लू-लेह के लिए वैकल्पिक मार्ग के तौर पर प्रयोग किया जा सकता है।इस अवसर पर पूर्व मंत्री एवं जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रकाश चौधरी सहित पार्टी के अन्य पदाधिकारी तथा संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow