संगड़ाह में टाइमिंग को लेकर भिड़े चालक-परिचालक , एक घंटा परेशान हुए यात्री

बस अड्डा बाजार संगड़ाह में दो निजी बस ऑपरेटर में हुई मारपीट के चलते यात्रियों को करीब एक घंटा परेशानी झेलनी पड़ी। एक ही रूट पर जाने वाली मीनू कोच व राहुल कोच नामक बस के चालक परिचालकों में टाइमिंग को लेकर बाद दोपहर करीब पौने दो से पौने 3 बजे तक झगड़ा चलता रहा हालांकि हाथापाई मुश्किल से 5 मिनट तक हुई होगी

Oct 24, 2023 - 19:29
 0  142
संगड़ाह में टाइमिंग को लेकर भिड़े चालक-परिचालक , एक घंटा परेशान हुए यात्री
यंगवार्ता न्यूज़ - संगड़ाह  24-10-2023
बस अड्डा बाजार संगड़ाह में दो निजी बस ऑपरेटर में हुई मारपीट के चलते यात्रियों को करीब एक घंटा परेशानी झेलनी पड़ी। एक ही रूट पर जाने वाली मीनू कोच व राहुल कोच नामक बस के चालक परिचालकों में टाइमिंग को लेकर बाद दोपहर करीब पौने दो से पौने 3 बजे तक झगड़ा चलता रहा हालांकि हाथापाई मुश्किल से 5 मिनट तक हुई होगी। 
मारपीट के दौरान एक बस ड्राइवर ने हमले के लिए लोहे की राड निकाली, जिसे घटनास्थल पर मौजूद स्थानीय लोगों अथवा तमाशबीनों ने उससे छीन लिया। झगड़ा पुलिस सहायता कक्ष के सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुआ और एक स्थानीय दुकानदार द्वारा फोन किए जाने के बाद पुलिस टीम घटनास्थल पर पंहुची। 
एएसआई कंवर सिंह ने बताया कि दोनों में समझौता होने व किसी भी पक्ष द्वारा शिकायत दर्ज न करवाए जाने के चलते एफआईआर दर्ज नहीं हो सकी। गौरतलब है कि संगड़ाह में परिवहन निगम द्वारा बसों की संयुक्त समय सारिणी को करीब 10 साल से अपडेट नहीं किया गया है और न ही यहां 4 साल पहले बजट स्वीकृत होने के बावजूद बस अड्डा भवन का निर्माण जमीनी विवाद के चलते शुरू हो सका। 
संगड़ाह में राजगढ़ से आने वाली सोलन डीपी की दोनों बसें जहां तय समय से देरी से पहुंचती है, वहीं गत सप्ताह से इनमें से 1 बस 10 किलोमीटर पहले पालर तक ही आ रही है। करीब एक लाख की आबादी वाले विकास खंड संगड़ाह में बसों की भारी कमी व चालक परिचालकों की मनमानी से यात्रियों को आए दिन परेशानी झेलनी पड़ती है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow