सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम के सफल आयोजन लिए मुस्तैदी से कार्य करें सभी विभाग : एलआर वर्मा

सरकार गांव के द्वार’’ के तहत 23 जनवरी को रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र के कमलाड़ में कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि भाग लेंगे। इस महत्वकांक्षी कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए प्रशासन और संबंधित विभागों के अधिकारियों ने अपनी-अपनी तैयारियों आरम्भ कर दी हैं

Jan 19, 2024 - 19:57
 0  10
सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम के सफल आयोजन लिए मुस्तैदी से कार्य करें सभी विभाग : एलआर वर्मा
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन  19-01-2024
सरकार गांव के द्वार’’ के तहत 23 जनवरी को रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र के कमलाड़ में कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि भाग लेंगे। इस महत्वकांक्षी कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए प्रशासन और संबंधित विभागों के अधिकारियों ने अपनी-अपनी तैयारियों आरम्भ कर दी हैं। अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी सिरमौर एल.आर. वर्मा ने ‘‘सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम’’ के सफल आयोजन के लिए आज नाहन में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की जिसमें कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विभिन्न कार्यों और प्रबंधों पर विस्तृत चर्चा की गई। 
एल.आर. वर्मा ने कहा कि 23 जनवरी 2024 को विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार की अध्यक्षता में रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र के कमलाड़ पंचायत में आयोजित होने वाले ‘‘सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम’’ के सफल आयोजन के लिए सभी आवश्यक प्रबंध समय पर किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सभी विभागों को प्रदेश सरकार द्वारा निर्धारित गाइडलाइन के अनुरूप कार्यक्रम को सफलतापूर्वक आयोजित करने के निर्देश जारी किये गए हैं। अतिरिक्ति जिला दंडाधिकारी ने कहा कि विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार की अध्यक्षता में अधिकारियों की उपस्थिति में कार्यक्रम में जन समस्याएं सुनी जाएंगी जिनका मौके पर ही निपटारा किया जायेगा। विधानसभा उपाध्यक्ष प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाने वाले लाभार्थियों से भी मौके पर संवाद करें। 
प्रदेश सरकार की विभिन्न जन हितैषी योजनाओं सम्बन्धी प्रदर्शनी भी कार्यक्रम में लगाई जायेगी। विभिन्न प्रकार के प्रमाण पत्र जिसमें हिमाचली बोनाफाईड, आय प्रमाण पत्र आदि शामिल हैं, भी मौके पर ही जारी किये जायेंगे। इस अवसर पर निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया जायेगा। एल.आर. वर्मा ने सभी विभाग के अधिकारियों को अपने-अपने विभाग से सम्बन्धित कार्यों के निष्पादन के लिए गंभीरता पूर्वक कार्य करने के निर्देश दिए हैं ताकि प्रदेश सरकार की इस महत्वपूर्ण जन हितैषी कार्यक्रम सफल बनाया जा सके।

परियोजना अधिकारी जिला ग्रामीण विकास अभिकरण अभिषेक मित्तल ने बैठक का संचालन किया।  एसडीएम नाहन रजनेश कुमार,  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सोम दत्त, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अजय पाठक, जिला कल्याण अधिकारी विवेक अरोड़ा, जिला कार्यक्रम अधिकारी सुनील शर्मा, उप निदेशक उद्यान एस. के. बक्शी, उप निदेशक क़ृषि डॉक्टर राजेंदर ठाकुर, महा प्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र साक्षी सत्ती, मेडिकल कॉलेज नाहन के मेडिकल सुप्रीडेंट डॉक्टर नवीन गुप्ता, लोक निर्माण, जल शक्ति, बिजली व अन्य विभाग के अधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow