सामाजिक न्याय के लिए मोदी सरकार संकल्पित : अनुराग ठाकुर

पूर्व केंद्रीय मंत्री व हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद अनुराग सिंह ठाकुर ने मोदी सरकार द्वारा जाति जनगणना के निर्णय का स्वागत करते हुए इसे सामाजिक न्याय की दिशा में एक अभूतपूर्व कदम बताया है। अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में CCPA की बैठक में सामाजिक न्याय से जुड़ा ऐतिहासिक निर्णय लिया गया है, जो सभी वर्गों को उचित प्रतिनिधित्व और उनके अधिकारों को सुनिश्चित करने की दिशा में एक अभूतपूर्व कदम है

May 1, 2025 - 18:33
 0  7
सामाजिक न्याय के लिए मोदी सरकार संकल्पित : अनुराग ठाकुर
न्यूज़ एजेंसी - नई दिल्ली  01-05-2025
पूर्व केंद्रीय मंत्री व हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद अनुराग सिंह ठाकुर ने मोदी सरकार द्वारा जाति जनगणना के निर्णय का स्वागत करते हुए इसे सामाजिक न्याय की दिशा में एक अभूतपूर्व कदम बताया है। अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में CCPA की बैठक में सामाजिक न्याय से जुड़ा ऐतिहासिक निर्णय लिया गया है, जो सभी वर्गों को उचित प्रतिनिधित्व और उनके अधिकारों को सुनिश्चित करने की दिशा में एक अभूतपूर्व कदम है। 
सरकार ने आगामी जनगणना में जाति जनगणना को शामिल कर सर्व समाज के कल्याण के प्रति मजबूत प्रतिबद्धता का संदेश दिया है। कांग्रेस समेत कई विपक्षी दलों ने सत्ता में रहते हुए जातिगत जनगणना को रोका और सर्व समाज के अधिकारों पर वोटबैंक की राजनीति करते रहे। 2686 जातियों को इस जनगणना का फायदा होगा। जनगणना का उद्देश्य सामाजिक समानता लाना है। हर समाज में कोई न कोई व्यक्ति गरीब है और ऐसे समाज और गरीब लोगों को सरकार के सामने आने वाले आंकड़ों का फायदा मिलेगा। 
आने वाली जनगणना गरीब व्यक्ति के हित में होगी इस निर्णय से आर्थिक और सामाजिक रूप से पिछड़े सभी वर्गों का सशक्तिकरण होगा , समावेशन को बढ़ावा मिलेगा और यह वंचितों की प्रगति के नए मार्ग प्रशस्त करेगा। आगामी जनगणना में जातिगत गणना को 'पारदर्शी' तरीके से शामिल किया जाएगा। मैं पिछड़े समाज के अधिकारों से जुड़े इस ऐतिहासिक निर्णय के लिए केंद्र सरकार व आदरणीय प्रधानमंत्री जी को धन्यवाद देता हूँ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow