सावधानी से करें सोशल मीडिया का इस्तेमाल , एचपीयू के सत्रारंभ कार्यक्रम में बोले , प्रो. कमलजीत सिंह 

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय पंचवर्षीय विधिक अध्ययन संस्थान शिमला में नवागंतुक छात्रों के लिए आयोजित सत्रारंभ कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हो गया। सत्रारंभ कार्यक्रम के समापन दिवस में मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय अधिष्ठाता अध्ययन प्रो. बी.के.शिवराम ने बताया कि छात्र शिक्षा व्यवस्था का आधार एवं केंद्र होते हैं और सत्रारंभ जैसे कार्यक्रम से नए छात्र विशेष रूप से लाभान्वित होते है

Jul 20, 2024 - 19:36
 0  22
सावधानी से करें सोशल मीडिया का इस्तेमाल , एचपीयू के सत्रारंभ कार्यक्रम में बोले , प्रो. कमलजीत सिंह 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला  20-07-2024


हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय पंचवर्षीय विधिक अध्ययन संस्थान शिमला में नवागंतुक छात्रों के लिए आयोजित सत्रारंभ कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हो गया। सत्रारंभ कार्यक्रम के समापन दिवस में मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय अधिष्ठाता अध्ययन प्रो. बी.के.शिवराम ने बताया कि छात्र शिक्षा व्यवस्था का आधार एवं केंद्र होते हैं और सत्रारंभ जैसे कार्यक्रम से नए छात्र विशेष रूप से लाभान्वित होते है। 

कार्यक्रम के उद्घाटन में मुख्य अतिथि रहे मधुसूदन राष्ट्रीय विधिक विश्वविद्यालय कटक , उड़ीसा के कुलपति प्रो. कमलजीत सिंह ने छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि हमें बड़े सपने देखने चाहिए और उन्हें पूरा करने के लिए भरपूर मेहनत करनी चाहिए। साथ ही प्रो. कमलजीत सिंह ने कहा कि हमें सोशल मीडिया को भी ध्यानपूर्वक इस्तेमाल करना चाहिए। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. ममता मोकटा ने भी छात्रों के साथ लाईफ मैनेजमेंट एवं पर्यावरण से जुड़े मुद्दों पर बात की। 
उन्होंने कहा कि हमें नए परिवेश में ढलना आना चाहिए और हमें पर्यावरण के प्रति संवेदनशीलता बरतनी चाहिए। प्रो. अनीता शर्मा ने बच्चों को स्ट्रेस मैनेजमेंट के गुर सिखाए। संस्थान के निदेशक प्रो. शिवकुमार डोगरा ने नवागंतुक छात्रों का स्वागत किया और उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि संस्थान के लिए छात्र हित सर्वोपरि है। 
प्रो. डोगरा ने कार्यक्रम को सफलतापूर्वक करवाने के लिये विश्वविद्यालय प्रशासन का धन्यवाद व्यक्त किया और सत्रारंभ कार्यक्रम आयोजन समिति के कार्यक्रम को सफलतापूर्वक करवाने के लिए बधाई दी। कार्यक्रम के संयोजिका डॉ करुणा मछान ने बताया की कार्यक्रम सफल रहा। इस दौरान डॉ. सुमन विमल एवं डॉ. अंजना ठाकुर भी मौजूद रही।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow