सिरमौर जिला में कुल मतदाता 4 लाख 792,जिला में बनाए गए 589 मतदान केंद्र

सिरमौर जिला में इस बार लोकसभा चुनाव में 400792 मतदाता अपनी मत का प्रयोग करेंगे जिला में लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर  तमाम तैयारियां पूरी कर ली

Mar 16, 2024 - 19:52
 0  13
सिरमौर जिला में कुल मतदाता 4 लाख 792,जिला में बनाए गए 589 मतदान केंद्र

जिला में 58 सवेंदनशील मतदान केंद्र,295 स्टेशन पर होंगी लाइव टेलीकास्टिंग

10 मतदान केंद्र संचालित करेंगी महिलाएं,5 -5 मतदान केंद्र PWD व यूथ द्वारा होंगे संचालित

यंगवार्ता न्यूज़ -  नाहन    16-03-2024

सिरमौर जिला में इस बार लोकसभा चुनाव में 400792 मतदाता अपनी मत का प्रयोग करेंगे जिला में लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर  तमाम तैयारियां पूरी कर ली है । जिला निर्वाचन अधिकारी सुमित खिमटा देर सायं नाहन में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिला में नई मतदाता सूची के मुताबिक  400792 मतदाता वहीं मतदान के लिए जिला भर में 589 मतदान केंद्र बनाए गए है। उन्होंने कहा कि जिला में 58 संवेदनशील मतदान केंद्र घोषित किए है जिन पर अतिरिक्त सुरक्षा जवान  तेनाथ किए जाएंगे। 

वहीं उन्होंने यह भी कहा कि 295 स्टेशन पर लाइव टेलीकास्ट होगा जिस पर चुनाव आयोग की सीधी निगरानी रहेगी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि सिरमौर जिला में 10 मतदान केंद्र सिर्फ महिलाओं द्वारा संचालित किए जाएंगे। 

वहीं 5 मतदान केंद्र PWD महकमे द्वारा और 5 युवाओं द्वारा संचालित किए जाएंगे।। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा  कि जिला में 10 आदर्श मतदान केंद्र बनाए गए जहां मतदान करने पहुंचने वाले लोगों को अतिरिक्त सुविधाएं मिलेगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow