सीमेंट उद्योग में हिट एंड रन कानून के विरोध में चालकों की हड़ताल दूसरे दिन भी जारी

अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट बागा व अंबुजा सीमेंट उद्योग दाड़लाघाट में हिट एंड रन कानून के विरोध में चालकों की हड़ताल दूसरे दिन भी जारी रही। दूसरी ओर लोकल रूटों पर चलने वाली बसों के पहिए भी थमे रहे

Jan 2, 2024 - 19:15
 0  8
सीमेंट उद्योग में हिट एंड रन कानून के विरोध में चालकों की हड़ताल दूसरे दिन भी जारी

यंगवार्ता न्यूज़ - दाड़लाघाट     02-01-2024

अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट बागा व अंबुजा सीमेंट उद्योग दाड़लाघाट में हिट एंड रन कानून के विरोध में चालकों की हड़ताल दूसरे दिन भी जारी रही। दूसरी ओर लोकल रूटों पर चलने वाली बसों के पहिए भी थमे रहे। मंगलवार को दाड़लाघाट में सुबह से ही पेट्रोल पंपों पर वाहनों की लंबी कतार देखने को मिली। 

दाड़लाघाट व आसपास के क्षेत्रों में पेट्रोल-डीजल की पर्याप्त आपूर्ति होने से कई पेट्रोल पंप में वाहनों में पेट्रोल-डीजल भरवाने के लिए पहुंचे लोगों को काफी समय भरवाने के लिए लगा। जबकि शाम तक दाड़लाघाट के एक पेट्रोल पंप में तेल भरवाने के लिए वाहनों की लंबी कतारें लगी रही। 

हड़ताल कर रहे चालकों के अनुसार तीन दिनों तक यह हड़ताल रहेगी। उधर,अल्ट्राटेक बागा ओर दाड़लाघाट में 7000 के करीब ट्रक माल ढुलाई का कार्य कर रहे है ऐसे में ट्रक चालकों द्वारा हड़ताल में रहने से इनके पहिए थमे हुए है। सीमेंट उद्योग से सीमेंट की सप्लाई भी ठप रहेगी।

बाघल लैंड लूजर के प्रधान जगदीश ठाकुर ने कहा कि मंगलवार को ट्रक चालकों की हड़ताल के दूसरे दिन अंबुजा प्लांट दाड़लाघाट में माल ढुलाई के लिए ट्रक यार्ड व सड़क किनारे खड़े रहे। उन्होंने इस काले क़ानून के खिलाफ ट्रक चालक के समर्थन में उन्होंने केंद्र सरकार से इन कानूनों को वापस लेने की मांग उठाई।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow