अनुसूचित वर्ग के हकों को लेकर भीम आर्मी ने मांगों को लेकर राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन

प्रदेश में अनुसूचित वर्ग के हकों को लेकर भीम आर्मी के सदस्य प्रदेशाध्यक्ष रवि कुमार दलित की अगुवाई में राजभवन पहुंचे और राज्यपाल को मांगो को लेकर ज्ञापन सौंपा

Jan 2, 2024 - 19:17
 0  11
अनुसूचित वर्ग के हकों को लेकर भीम आर्मी ने मांगों को लेकर राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला     02-01-2024

प्रदेश में अनुसूचित वर्ग के हकों को लेकर भीम आर्मी के सदस्य प्रदेशाध्यक्ष रवि कुमार दलित की अगुवाई में राजभवन पहुंचे और राज्यपाल को मांगो को लेकर ज्ञापन सौंपा। भीम आर्मी ने प्रदेश में वन रक्षकों की भर्ती में आरक्षण न देने व अनुसूचित वर्ग के उत्पीड़न  सहित हाटी को ST वक्त दर्जा देने पर रोष जताते हुए राज्यपाल से अनुसूचित वर्ग के हकों की संरक्षण की गुहार लगाई ।

भीम आर्मी के प्रदेशाध्यक्ष रवि कुमार दलित ने कहा कि प्रदेश में भीम आर्मी के हकों की अनदेखी हो रही है।उन्होंने कहा कि गत दिनों वनरक्षकों की भर्ती में अनुसूचित वर्ग को आरक्षण न देना खेद का विषय है ।इस मूददे को लेकर भीम आर्मी प्रदेश के मंत्रियों से भी मिले और CM को ज्ञापन भी सौंपा बावजूद इसके इसका कोई हल नही निकला।

उन्होंने कहा कि एट्रोसिटी के जो मामले है भी गम्भीरता से नही लिया जा रहा है।रवि कुमार दलित ने कहा कि हाटी को st का दर्जा देने से अनुसूचित वर्ग की अनदेखी होगी।उन्होंने कहा कि नगर निगम व नगर परिषदों में स्थायी तौर पर सफाई कर्मियों को रखा जाना चाहिए। 

वहीं भूमिहीन अनुसूचित वर्ग का जीवनयापन करना कठिन हो गया है।इसलिए आज भीम आर्मी मांगो को लेकर राज्यपाल से मिली और उनसे गुहार लगाई है कि इन मुद्दों पर गौर किया जाए।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow