सुक्खू सरकार में केंद्र सरकार से हिमाचल को मिली 3378 करोड़ की राशि : डॉ बिंदल 

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि केंद्र सरकार ने 11 दिसंबर 2022 से लेकर अभी तक हिमाचल को 3378 करोड़ 9 लाख 65 हजार 384 रुपये की राशि दी है। इस राशि में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, आयुष्मान भारत, पोषण योजना, शिक्षा अभियान जैसी किसी भी प्रकार की सामाजिक, विकास एवं जनकल्याणकारी योजनाएं शामिल

Dec 15, 2023 - 20:51
 0  10
सुक्खू सरकार में केंद्र सरकार से हिमाचल को मिली 3378 करोड़ की राशि : डॉ बिंदल 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला     15-12-2023

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि केंद्र सरकार ने 11 दिसंबर 2022 से लेकर अभी तक हिमाचल को 3378 करोड़ 9 लाख 65 हजार 384 रुपये की राशि दी है। इस राशि में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, आयुष्मान भारत, पोषण योजना, शिक्षा अभियान जैसी किसी भी प्रकार की सामाजिक, विकास एवं जनकल्याणकारी योजनाएं शामिल नहीं हैं। कहा कि हिमाचल में कांग्रेस की सरकार को केवल मात्र झूठ बोलने की आदत है।

बिंदल ने कहा कि केंद्र सरकार से राज्य आपदा न्यूनीकरण निधि-1 के तहत 42 करोड़, अन्य डीएम परियोजनाएं (स्कूल सुरक्षा सहित)-1 के तहत 5 लाख, राजस्व हानि के लिए राज्यों को मुआवजा-1 के तहत 29 करोड़ 11 लाख, एसडीआरएफ-1 के तहत 180 करोड़ 40 लाख की राशि जुलाई 2023 में मिली। 

एसडीआरएफ-2 के तहत 180 करोड़ 40 लाख, राज्य को विशेष सहायता के लिए योजना-1 के तहत 553 करोड़ 36 लाख, 25 करोड़ 98 लाख, राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया कोष -1 में 189 करोड़ 27 लाख, राज्य को विशेष सहायता के लिए योजना-2 के तहत 25 करोड़, राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया फंड-2 में 200 करोड़, राजस्व घाटे के लिए 58 करोड़ 89 लाख, ग्रामीण स्थानीय निकाय अनुदान-1 के तहत 52 करोड़ 59 लाख, राज्य को विशेष सहायता योजना-3 के तहत 66 करोड़ को हिमाचल मिले।

वित्तीय वर्ष 2023-2024 में केंद्र से प्रदेश को कुल राशि 1603 करोड़ 86 लाख 15 हजार 101 रुपये मिली। इसके अतिरिक्त 12 दिसंबर को गृह मंत्रालय ने राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया कोष से 633.73 करोड़ रू की अतिरिक्त वित्तीय सहायता को मंजूरी दी। उन्होंने कहा कि राज्य को ऋण के रूप में विशेष सहायता के लिए योजना-2 के तहत 50 करोड़, राज्य को ऋण के रूप में विशेष सहायता के लिए योजना-3 के तहत 42 करोड़, राज्य को ऋण के रूप में विशेष सहायता के लिए योजना-4 के तहत 69 करोड़ 99 लाख, राजस्व हानि के लिए राज्य को मुआवजा -3 के तहत 228 करोड़ 80 लाख, ग्रामीण स्थानीय निकाय अनुदान-5 के तहत 65 करोड़ 80 लाख, ग्रामीण स्थानीय निकाय अनुदान-6 में राज्य को ऋण के रूप में विशेष सहायता के लिए योजना-5 के तहत 332 करोड़, एनडीआरएफ-2 के तहत 14 करोड़, राज्य आपदा शमन निधि-1 के तहत 42 करोड़ 80 लाख, चुनाव -2 के तहत 34 करोड़ 14 लाख, शहरी स्थानीय निकाय अनुदान-6 के तहत 48 करोड़ 60 लाख, शहरी स्थानीय निकाय अनुदान-7 के तहत 32 करोड़ आदि अन्यों योजनाओं में भी पैसा जारी हुआ है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow