सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता बहाल

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता बहाल हो गई है। लोकसभा सचिवालय की तरफ से इसको लेकर अधिसूचना जारी

Aug 7, 2023 - 13:07
 0  75
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता बहाल

न्यूज़ एजेंसी - नई दिल्ली    07-08-2023

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता बहाल हो गई है। लोकसभा सचिवालय की तरफ से इसको लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है। 

लोकसभा महासचिव उत्पल कुमार सिंह ने इस संबंध में अधिसूचना जारी करते हुए बताया कि 24 मार्च को राहुल गांधी की सदस्यता रद्द की गई थी लेकिन 04 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट के आदेश में वायनाड के सांसद की सदस्यता को बहाल किया गया है।

बता दें कि गांधी को ‘मोदी सरनेम’ टिप्पणी पर मानहानि मामले में सुप्रीम कोर्ट से शुक्रवार को राहत देते हुए कांग्रेस नेता की सजा पर रोक लगा दी थी। इससे पहले गुजरात उच्च न्यायालय ने उनकी सजा पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था लेकिन उच्चतम न्यायालय से राहत मिलने के बाद उनकी सदस्यता बहाली का रास्ता साफ हुआ। 

कोर्ट के आदेश के बाद इस मुद्दे पर कांग्रेस कांग्रेस के तेवर तल्ख हो गए थे और पार्टी ने स्पष्ट किया था कि यदि सोमवार तक राहुल गांधी की सदस्यता को लेकर फैसला नहीं लिया जाता है तो पार्टी मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट जाएगी।

राहुल गांधी की सदस्यता बहाल होने के बाद अब वह कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई की तरफ से मोदी सरकार के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव में होने वाली चर्चा में शामिल हो सकते हैं। माना जा रहा है कि राहुल गांधी ही प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान कांग्रेस का पक्ष रखेंगे। 

गौरतलब है कि पिछले आम चुनाव के दौरान राहुल गांधी ने 2019 में कर्नाटक में ‘मोदी सरनेम’ को लेकर बयान दिया था जिसको लेकर भाजपा के गुजरात के विधायक पूर्णेश मोदी सूरत की निचली अदालत पहुंचे थे और अदालत ने राहुल गांधी को इस टिप्पणी पर दो वर्ष की सज़ा सुनाई थी। 

फ़ैसले के 24 घंटे के भीतर उनकी लोकसभा की सदस्यता रद्द कर दी गई थी जिसे उच्चतम न्यायालय ने शुक्रवार को बहाल कर दिया। न्यायालय ने गांधी को बोलने में संयम बरतने की भी हिदायत दी है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow