सेब बहुल इलाकों के लिए सीएम ने दिए 11 करोड़ रुपए, सडक़ों को बहाल करने में जुटे कर्मचारी

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के तीन दिवसीय दौरे के बाद शिमला जिला के आपदा प्रभावित क्षेत्रों में सडक़ों के पुननिर्माण के प्रयासों में तेजी आई.....दिन-रात सडक़ बहाली के कार्यों में जुटे कर्मचारी

Aug 12, 2023 - 15:59
Aug 12, 2023 - 17:08
 0  10
सेब बहुल इलाकों के लिए सीएम ने दिए 11 करोड़ रुपए, सडक़ों को बहाल करने में जुटे कर्मचारी

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला     12-08-2023

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के तीन दिवसीय दौरे के बाद शिमला जिला के आपदा प्रभावित क्षेत्रों में सडक़ों के पुननिर्माण के प्रयासों में तेजी आई है। उनके इस दौरे से लोक निर्माण विभाग और ग्रामीण विकास विभाग नई ऊर्जा के साथ दिन-रात सडक़ बहाली के कार्यों में जुट गए हैं। 

क्षतिग्रस्त सडक़ों की मरम्मत तथा सेब परिवहन निर्बाध रूप से सुनिश्चित करने के लिए अस्थायी विकल्प भी तैयार किए जा रहे हैं। हाल में ऊपरी शिमला के दौरे के दौरान ही मुख्यमंत्री के निर्देशों पर दोनों विभागों को लगभग 11 करोड़ रुपए की अतिरिक्त राशि आबंटित की गई है, ताकि किसानों के उत्पाद को समयबद्ध परिवहन सुविधा मिल सके। 

आपदाग्रस्त क्षेत्रों के नुकसान के आकलन के दौरान मुख्यमंत्री ने प्रभावित परिवारों के प्रति सहानुभूति प्रकट करते हुए आश्वस्त किया कि प्रदेश सरकार दुख की इस घड़ी में उनके साथ है। दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचकर उन्होंने आपदा प्रभावित व्यक्तियों से संवाद किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। 

उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता सेब और अन्य नकदी फसलें समयबद्ध बाज़ार तक पहुंचाना है, ताकि बागबानों पर कोई अतिरिक्त वित्तीय बोझ न पड़े। मुख्यमंत्री ने सेब सीजन के दृष्टिगत 15 अगस्त तक पंचायत स्तर तक सडक़ें सुचारू करने के निर्देश दिए हैं। 

राज्य सरकार बुरी तरह से प्रभावित परिवहन नेटवर्क को पुनर्जीवित करने के लक्ष्य के साथ कार्य कर रही है और सेब उत्पादक क्षेत्रों में सडक़ों की मरम्मत के लिए लोक निर्माण विभाग को 110 करोड़ रुपए की राशि वितरित की जा चुकी है।

मुख्यमंत्री के स्वयं प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचने के बाद लोक निर्माण विभाग ने भी अपने प्रयास तेज किए हैं और लगभग 250 जेसीबी और भारी मशीनरी बहाली कार्यों के लिए तैनात की गई हैं। ग्रामीण विकास विभाग के सहयोग से दोनों ही विभाग निर्धारित समय अवधि के भीतर पंचायत स्तर की सडक़ों को बहाल करने के लिए अथक प्रयास कर रहे हैं। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार सेब उत्पादक क्षेत्रों में परिवहन व्यवस्था की बहाली एवं निर्बाध प्रवाह सुनिश्चित कर रही है और सेब पर आधारित यहां की आर्थिकी को संरक्षित एवं मज़बूत करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि राहत और बचाव कार्यों में धन की कोई कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow