हिट एंड रन कानून : पेट्रोल-डीजल के बाद अब रसोई गैस पर संकट , दो दिन बंद रहेंगे स्कूल

हिट एंड रन कानून में देश भर में चल रही ट्रकों की हड़ताल का असर पहाड़ी राज्य हिमाचल में भी देखने को मिल रहा है। आलम यह है कि पेट्रोल और डीजल की आपूर्ति न होने के चलते जहां कई पेट्रोल पंप पूरी तरह खाली हो गए हैं , वहीं अब रसोई गैस पर भी संकट के बदले मंडराने लगे हैं। बताते हैं कि ट्रक चालकों की हड़ताल के चलते ऊना के मेहतपुर स्थित आइओसीएल बॉटलिंग प्लांट से भी रसोई गैस की आपूर्ति नहीं हो पा रही है

Jan 2, 2024 - 18:51
 0  265
हिट एंड रन कानून : पेट्रोल-डीजल के बाद अब रसोई गैस पर संकट , दो दिन बंद रहेंगे स्कूल
 
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला  02-01-2024
हिट एंड रन कानून में देश भर में चल रही ट्रकों की हड़ताल का असर पहाड़ी राज्य हिमाचल में भी देखने को मिल रहा है। आलम यह है कि पेट्रोल और डीजल की आपूर्ति न होने के चलते जहां कई पेट्रोल पंप पूरी तरह खाली हो गए हैं , वहीं अब रसोई गैस पर भी संकट के बदले मंडराने लगे हैं। बताते हैं कि ट्रक चालकों की हड़ताल के चलते ऊना के मेहतपुर स्थित आइओसीएल बॉटलिंग प्लांट से भी रसोई गैस की आपूर्ति नहीं हो पा रही है। 
जिसके चलते हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में रसोई गैस का संकट गहरा गया है , वहीं मंगलवार को ऊना जिला प्रशासन से पेखूवाला स्थित वोटिंग प्लांट और आईओसी डिपो में ट्रक चालकों से बातचीत की , लेकिन उनकी बातचीत विफल रही और सिरे नहीं चढ़ पाई है। भले ही प्रशासन ने पुलिस की सुरक्षा के बीच आईओसीएक तेल डिपो पेखूवाला से करीब तीन दर्जन से अधिक टैंकरों को हिमाचल प्रदेश के विभिन्न जिलों के लिए रवाना किया है , जबकि मैहतपुर स्थित आईओसी बॉटलिंग प्लांट से 20 ट्रक घरेलू गैस के मंडी , ऊना और मनाली के लिए रवाना किए गए हैं। 
यदि डीजल और पेट्रोल की बात करते हैं तो फिलहाल डीजल और पेट्रोल की आपूर्ति नहीं हो पा रही है। इसी बीच ऊना में प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने बैठक कर निर्णय लिया है कि जब तक ट्रकों की हड़ताल खत्म नहीं होती , तब तक वह स्कूल बंद रखेंगे। हड़ताल के चलते जहां निजी बस ऑपरेटरों ने बुधवार को बसे बंद करने का ऐलान किया है , वहीं अब हिमाचल पथ परिवहन निगम के पहिए भी थमने लगे हैं , क्योंकि एचआरटीसी के पास भी डीजल का स्टॉक खत्म हो गया है , जिसके चलते एसआरटीसी की कई बसें खड़ी हो गई है। 
उधर एसडीएम विश्व मोहन चौहान ने बताया कि ट्रक चालकों से वार्ता विफल रही है। उन्होंने कहा कि प्रशासन ने पुलिस सुरक्षा में बॉटलिंग प्लांट से 20 तक प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर घरेलू गैस के भेजे हैं , वहीं पेखूवाला तेल डिपो से करीब 35 से 40 टैंकर डीजल और पेट्रोल के प्रदेश के विभिन्न हिस्सों के लिए भेजा गया है। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow