हिमाचल की पहली स्पेस लैब शुरू, मंत्री राजेश धर्माणी ने बिलासपुर में किया उद्घाटन

प्रदेश सरकार में तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी ने शुक्रवार को जिला बिलासपुर के घुमारवीं उपमंडल के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक छात्र पाठशाला में  प्रदेश की पहली स्पेस लैब का उद्घाटन किया

Jan 26, 2024 - 20:45
 0  15
हिमाचल की पहली स्पेस लैब शुरू, मंत्री राजेश धर्माणी ने बिलासपुर में किया उद्घाटन

यंगवार्ता न्यूज़ - बिलासपुर    26-01-2024

प्रदेश सरकार में तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी ने शुक्रवार को जिला बिलासपुर के घुमारवीं उपमंडल के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक छात्र पाठशाला में  प्रदेश की पहली स्पेस लैब का उद्घाटन किया। उन्होंने बताया कि 10 लाख रुपये की लागत से बनी यह लैब पूरे हिमाचल  में विकसित की गई पहली स्पेस लैब है। 

उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों में अंतरिक्ष विज्ञान सोच को प्रोत्साहित  करने के लिए इस लैब का निर्माण किया गया है। इस लैब के माध्यम से स्कूली विद्यार्थियों को अंतरिक्ष विज्ञान के बारे में अधिक से अधिक जानकारी उपलब्ध करवाई जाएगी। 

स्कूल में बिलासपुर सहित प्रदेश के अन्य जिलों से भी स्कूली छात्र यहां आकर अंतरिक्ष विज्ञान के विभिन्न पहलुओं जैसे सेटेलाइट लॉन्चर प्रणाली, ड्रोन बनाने और इसरो के  महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट्स के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।

तकनीकी शिक्षा मंत्री ने स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा स्थापित किए गए स्पेस स्टॉल्स का भी निरीक्षण किया। जिसमें उन्होंने सन टेलिस्कोप के माध्यम से सन गेजिंग इवेंट का आनंद लिया। इस अवसर पर उन्हें  टेलिस्कोप के माध्यम से  सूर्य पर ब्लैक स्पॉट दिखाया गया। 

इसके अतिरिक्त स्कूली विद्यार्थियों ने ड्रोन मेकिंग टेक्नोलॉजी, 3D प्रिंटिंग से बने मॉडल, रोबोटिक टेक्नोलॉजी, नैनो सेटेलाइट्स, गगनयान, चंद्रयान, पीएसएलवी के सभी  कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी के साथ स्टॉल स्थापित किए गए थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow