हिमाचल के करीब 400 खातों में देश के विभिन्न राज्यों से करोड़ों रुपये की ठगी, पुलिस ने फ्रीज किए खातें 

हिमाचल के करीब 400 खातों में देश के विभिन्न राज्यों से करोड़ों रुपये की ठगी का पैसा आया है। फिलहाल, खातों को पुलिस ने फ्रीज करवा दिया है। खाते घर बैठे पैसा कमाने का लालच देकर शातिरों ने लोगों से खुलवाए

Sep 8, 2024 - 11:26
 0  149
हिमाचल के करीब 400 खातों में देश के विभिन्न राज्यों से करोड़ों रुपये की ठगी, पुलिस ने फ्रीज किए खातें 

यंगवार्ता न्यूज़ - मंडी     08-09-2024

हिमाचल के करीब 400 खातों में देश के विभिन्न राज्यों से करोड़ों रुपये की ठगी का पैसा आया है। फिलहाल, खातों को पुलिस ने फ्रीज करवा दिया है। खाते घर बैठे पैसा कमाने का लालच देकर शातिरों ने लोगों से खुलवाए हैं। शातिर पुलिस से बचने के लिए अवैध लेन देन के लिए खातों को इस्तेमाल कर रहे थे। कई मामलों में खाताधारक भी ठगी का शिकार हुए हैं। 

खाता खुलवाने के लिए 10 हजार रुपये तक कमीशन भी कई लोगों को दी गई है। कमीशन मिलने से खुश व्यक्ति ने तुरंत खाता खुलवाकर शातिरों के हवाले कर दिया। खाता के विवरण के साथ एटीएम भी उन्हें सौंप दिया।

कुछ मामलों में शातिरों ने अपने नंबर तक खातों में अपडेट करवा दिए। शातिरों ने ठगी के पैसे चंद कमीशन का लालच देकर खुलवाए खातों में ट्रांसफर करवाए। खातों में लाखों का लेन देन होने लगा तो बैंक शाखा से खाताधारकों तक भी सूचना पहुंची। दूसरे राज्यों में ठगी की शिकायतें दर्ज होने के बाद खातों में धनराशि जमा करवाने का जिक्र हुआ तो पुलिस ने खाते फ्रीज करवा दिए।

अब खाताधारक भी पुलिस जांच के दायरे में आ गए हैं। खाताधारक अवैध इस्तेमाल से अनजान थे और कई लाखों रुपये शातिरों के जाल में फंसने के बाद गंवा चुके हैं। कई खाताधारक के खातों में आई लाखों की राशि से भी अनजान थे, क्योंकि उनमें शातिरों के नंबर ही अपडेट किए गए थे और सारी जानकारी उन तक ही पहुंच रही थी। खातों का संचालन शातिर कर रहे थे। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow