हिमाचल प्रदेश के आदर्श अस्पतालों में स्पेशलिस्ट डाक्टरों की होगी तैनाती 

हिमाचल प्रदेश के आदर्श अस्पतालों में स्पेशलिस्ट डाक्टरों की तैनाती होगी। इसके लिए सरकार इन अस्पतालों में स्पेशलिस्ट डाक्टरों की तैनाती करने जा रही है। 200 विशेषज्ञ चिकित्सकों के भर्ती का प्लान तैयार

Jan 26, 2024 - 12:22
 0  10
हिमाचल प्रदेश के आदर्श अस्पतालों में स्पेशलिस्ट डाक्टरों की होगी तैनाती 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला      26-01-2024

हिमाचल प्रदेश के आदर्श अस्पतालों में स्पेशलिस्ट डाक्टरों की तैनाती होगी। इसके लिए सरकार इन अस्पतालों में स्पेशलिस्ट डाक्टरों की तैनाती करने जा रही है। 200 विशेषज्ञ चिकित्सकों के भर्ती का प्लान तैयार कर लिया गया है। अब इसे मंजूरी के लिए कैबिनेट की बैठक में लाया जा रहा है। 

आदर्श अस्पतालों में विशेषज्ञ चिकित्सा तैनात होने से हिमाचल के छह मेडिकल कालेजों में मरीजों का कम भार पड़ेगा। हालांकि, प्रदेश सरकार हिमाचल में 68 आदर्श अस्पताल स्थापित करने जा रही है।

हर विधानसभा क्षेत्र में एक आदर्श अस्पताल बनाया जाएगा। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धनीराम शांडिल ने कहा कि अभी 34 आदर्श अस्पताल स्थापित किए जा रहे हैं। प्रति आदर्श अस्पताल में विभिन्न विभागों के पांच से छह विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती की जाएगी। 

इनमें गायनी, पीडियाट्रिक्स, आर्थो, मेडिसन, सर्जरी शामिल हैं। स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल ने कहा कि पहले चरण में 34 विशेषज्ञ डाॅक्टरों को इन आदर्श अस्पतालों में भेजा जाना है। इन अस्पतालों में आने वाले समय में एमआरआई जैसे सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow