हिमाचल प्रदेश में बनी 24 दवाएं के सैंपल फेल, वापस मंगवाया स्टॉक 

हिमाचल प्रदेश में बनी 24 दवाएं मानकों पर सही नहीं पाई गई हैं। अक्तूबर के ड्रग अलर्ट में देशभर में 61 दवाओं के सैंपल फेल हुए हैं। इसमें सबसे ज्यादा हिमाचल में इस बार सैंपल फेल

Nov 21, 2023 - 13:56
 0  11
हिमाचल प्रदेश में बनी 24 दवाएं के सैंपल फेल, वापस मंगवाया स्टॉक 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला     21-11-2023

हिमाचल प्रदेश में बनी 24 दवाएं मानकों पर सही नहीं पाई गई हैं। अक्तूबर के ड्रग अलर्ट में देशभर में 61 दवाओं के सैंपल फेल हुए हैं। इसमें सबसे ज्यादा हिमाचल में इस बार सैंपल फेल हुए हैं। बद्दी एफी पेरेंटल कंपनी के छह, समयन कंपनी के तीन व हिल्लर कंपनी के दो सैंपल मानकों पर खरे नहीं उतरे हैं। 

बैक्टीरियल संक्रमण, फंगल इंफेक्शन, एंटीबायोटिक्स, कैंसर, बुखार, विटामिन डी, बीपी, पोषक तत्व की कमी की दवा, इंफेक्शन, बलगम, एंटी फंगल, दर्द निवारक व अल्सर की दवाई के सैंपल मानकों पर सही नहीं पाए गए हैं। 

अक्तूबर में केंद्रीय औषधि नियंत्रण संगठन ने 1,105 दवाओं के सैंपल लिए थे, जिनमें 1044 सैंपल पास हुए हैं। सिरमौर जिले की तीन व सोलन की 21 दवा कंपनियों के सैंपल ठीक नहीं निकले।

सोलन के वाकनाघाट स्थित कंपनी सॉफ्ट टच, किशनपुरा की बनसाई फार्मा, एफी पेरेंटल, उपकार फार्मास्युटिकल, एलवी लाइफ साइंस, हिल्लर लैब, हेल्थ बायोटेक, मेडीलाइफ हेल्थ साइंस, समयन हेल्थ केयर, सिंबोसिस फार्मास्युटिकल, डीएम फार्मा, सार बायोटेक, स्कोटो एडिल फार्मा, फार्मास्युटिकल हेल्थ केयर, एरियोन हेल्थ केयर, मकेस्टार बायोजेनेटिक, एस्पो फार्मास्युटिकल कंपनी के सैंपल मानकों पर सही नहीं पाए गए हैं। 

राज्य ड्रग नियंत्रक नवनीत मरवाह ने बताया कि जिन दवाओं के सैंपल फेल हुए विभाग ने उनके लाइसेंस रद्द कर दिए हैं। बाजार ने स्टाॅक को वापस लाने के लिए कहा है। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow