हिमाचल में अगले महीने से पेट्रोल पंपों पर चार्ज होंगे इलेक्ट्रिक वाहन  

हिमाचल प्रदेश में अगले महीने से पेट्रोल पंपों पर लोग अपने इलेक्ट्रिक वाहन चार्ज कर सकेंगे। पहले चरण में दिसंबर में प्रदेश के 15 पेट्रोल पंपों पर ईवी चार्जिंग स्टेशन चालू करने का लक्ष्य रखा

Nov 11, 2023 - 13:56
 0  13
हिमाचल में अगले महीने से पेट्रोल पंपों पर चार्ज होंगे इलेक्ट्रिक वाहन  

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला     11-11-2023

हिमाचल प्रदेश में अगले महीने से पेट्रोल पंपों पर लोग अपने इलेक्ट्रिक वाहन चार्ज कर सकेंगे। पहले चरण में दिसंबर में प्रदेश के 15 पेट्रोल पंपों पर ईवी चार्जिंग स्टेशन चालू करने का लक्ष्य रखा गया है। 

इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी), भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) और हिंदोस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) ने ट्रांसफार्मर लगाने के लिए हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड (एचपीएसएलबी) के पास पैसा भी जमा करवाना शुरू कर दिया है।

सरकार की ओर से विद्युत बोर्ड को प्राथमिकता के आधार पर ट्रांसफार्मर स्थापित करने के निर्देश दिए गए हैं। आईओसी 17, बीपीसीएल तीन और एचपीसीएल अपने सात पेट्रोल पंपों पर चार्जिंग स्टेशन की सुविधा शुरू करने जा रहा है। इनमें से 15 पेट्रोल पंपों पर अगले महीने सेवा शुरू करने की तैयारी है।

ई-व्हीकल के प्रयोग को प्रोत्साहन देने के लिए दिसंबर में प्रदेश के 15 पेट्रोल पंपों पर ई-वहीकल चार्जिंग स्टेशन शुरू करने की तैयारी है। आईओसी, भारत पेट्रोलियम और हिंदोस्तान पेट्रोलियम ने पेट्रोल पंपों पर ट्रांसफार्मर लगाने के लिए बिजली बोर्ड के पास पैसा जमा करवाना शुरू कर दिया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow