हिमाचल में आम उत्पादकों को भूल गई सरकार , न समर्थन मूल्य मिला , न ही खुले कलेक्शन सेंटर

सेब से हटकर आम को पिछले साल समर्थन मूल्य देने वाली राज्य सरकार इस बार आम को भूल गई है। इस बार न तो आम को कोई समर्थन मूल्य मिला और न ही कलेक्शन सेंटर ही खोले गए। जहां पर किसान अपने आम को बेच सकते। आम का सीजन इस वक्त उफान पर है , लेकिन इसके उत्पादकों को सरकार से कोई राहत नहीं मिल पाई है। प्रदेश में बड़े पैमाने पर आम का उत्पादन होता है। प्रदेश के निचले इलाकों में आम की बड़ी पैदावार होती है, जो इस बार भी है

Jul 16, 2024 - 15:08
 0  8
हिमाचल में आम उत्पादकों को भूल गई सरकार , न समर्थन मूल्य मिला , न ही खुले कलेक्शन सेंटर

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला  16-07-2024

सेब से हटकर आम को पिछले साल समर्थन मूल्य देने वाली राज्य सरकार इस बार आम को भूल गई है। इस बार न तो आम को कोई समर्थन मूल्य मिला और न ही कलेक्शन सेंटर ही खोले गए। जहां पर किसान अपने आम को बेच सकते। आम का सीजन इस वक्त उफान पर है , लेकिन इसके उत्पादकों को सरकार से कोई राहत नहीं मिल पाई है। प्रदेश में बड़े पैमाने पर आम का उत्पादन होता है। प्रदेश के निचले इलाकों में आम की बड़ी पैदावार होती है, जो इस बार भी है। 
ऐसे में उत्पादों में सरकार के खिलाफ रोष है। पहले सेब के साथ आम को भी 12 रुपए प्रति किलो समर्थन मूल्य मिला था। बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने बताया कि पिछले साल आम का समर्थन मूल्य दिया था और आम खरीद के लिए कलेक्शन सेंटर खोले थे। इसके लिए किसानों की मांग आई थी , लेकिन कलेक्शन सेंटर खाली रहे। वहां पर आम नहीं बेचा गया, जिस कारण इस बार ऐसे सेंटर नहीं खुले हैं। 
कलेक्शन सेंटर मांग के अनुसार खुलते हैं। एचपीएमसी के साथ हिमफेड ने भी कलेक्शन सेंटर खोले थे। एचपीएमसी ने इसमें 20 सेंटर खोले थे , जबकि इतनी ही संख्या में हिमफेड ने भी केंद्र खोले थे, जिसमें कांगड़ा के देहरा , फतेहपुर , गगल , इंदौरा , जाच्छ , कोटला , कंदरोड़ी , लंबागांव , नगरोटा बगवां , नगरोटा सूरियां , रैहन व शाहपुर शामिल हैं। बिलासपुर में भरोलीकलां , गेहड़वीं , जुखाला , कंदरौर , निहाल व निहारी में केंद्र थे। 
हमीरपुर में भोरंज , बिझड़ी , हमीरपुर , सुजानपुर व नादौन में केंद्र खुले। सोलन के अर्की व कुनिहार , ऊना के बंगाणा , ऊना व अंब , सिरमौर के धौला कुआं , पांवटा साहिब , सैनवाला , चंबा के थुलेल , मंडी के जरोल , मंडी , सरकाघाट , धर्मपुर , रखोह , चोलतरा , मढ़ी , सजेयोपिपलू , नोहाली व मच्छायल में कलेक्शन सेंटर खोले गए थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow