अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद महाविद्यालय करसोग वर्ष 2025-26 की नई कार्यकारिणी का गठन

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 23-09-2025
करसोग महाविद्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीपक प्रज्वलन से किया गया। तत्पश्चात पूर्व अध्यक्ष ने पूर्व कार्यकारिणी को भंग करने की घोषणा की। पूर्व कार्यकारिणी को भंग करने के बाद चुनाव अधिकारी उमेश शर्मा ने सत्र 2025- 26 के लिए गठित नव कार्यकारिणी की घोषणा की।
नई कार्यकारिणी के सदस्य है : उपाध्यक्ष: अर्जुन ठाकुर , शालिनी मेहता, अंजली मेहता। इकाई सह सचिव - किरण, पलक, अद्यन,- इकाई सोशल मीडिया प्रमुख निशांत, प्रेस मीडिया प्रमुख प्रिंस SFD गतिविधि इकाई प्रमुख गंगा, SFS गतिविधि इकाई प्रमुख, गीतांश, RKM गतिविधि इकाई प्रमुख, रवि, खेलो भारत गतिविधि इकाई प्रमुख संदीप, NCC इकाई प्रमुख समीक्षा जी, बीए प्रमुख, कनिष्का, बीएससी इकाई प्रमुख, डिंपल, एमए इकाई प्रमुख, पूजा, बीकॉम इकाई प्रमुख, हितेश,कार्यकारिणी सदस्य के रूप में रवि नेगी, गंगा ठाकुर, गीतांश, समीक्षा, कनिष्का, डिंपल, नेशांत गौतम, प्रिंस, पूजा, राजेंद्र, समीर, अनुज, हरिष् प्रेमी, भानुप्रिया, परी, राहुल, आदि सदस्य शामिल थे।
इस अवसर पर ABVP के प्रांत संगठन मंत्री धनदेव, चुनाव अधिकारी उमेश शर्मा,विभाग संगठन मंत्री पवन ठाकुर उपस्थित रहे। प्रांत संगठन मंत्री धनदेव ने बताया कि "विद्यार्थी परिषद छात्र हितों की रक्षा और राष्ट्र निर्माण के लिए काम करती है। यह जो कार्यकारिणी आज गठित हुई है यह आने वाले समय में करसोग महाविद्यालय के छात्रों के लिए निरंतर कार्य करे देश समाज के लिए कार्य करे ऐसी सबसे आशा है।
छात्रों का उद्वेश्य शिक्षा ग्रहण करने के साथ साथ देश समाज के लिए किस प्रकार कार्य हो यह भी आज के युवाओं को सोचने को सोचने की आवश्यकता है। कार्यक्रम में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद राजकीय महाविद्यालय करसोग इकाई के 80 कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। इस कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय सभागार में किया गया था।
What's Your Reaction?






