आईजीएमसी टीम ने मशोबरा ब्लॉक में टीबी रोग उन्मूलन अभियान का लिया जायजा
मशोबरा ब्लॉक ने पूरे देश में चल रहे 100 दिवसीय टीबी उन्मूलन अभियान के तहत 108 प्रतिशत सफलता प्राप्त की है। इस उपलब्धि के चलते ब्लॉक की 17 पंचायतों को टीबी मुक्त घोषित करने का मामला सरकार को भेजा
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 24-02-2025
मशोबरा ब्लॉक ने पूरे देश में चल रहे 100 दिवसीय टीबी उन्मूलन अभियान के तहत 108 प्रतिशत सफलता प्राप्त की है। इस उपलब्धि के चलते ब्लॉक की 17 पंचायतों को टीबी मुक्त घोषित करने का मामला सरकार को भेजा गया है।
आईजीएमसी के टीबी मुक्त अभियान के वरिष्ठ अधिकारी अनमोल राज कौंडल ने मशोबरा ब्लॉक की अंतिम छोर की पंचायत पीरन के गांव धाली बागड़ा, ट्रहाई, नालटा और पीरन में टीबी मुक्त अभियान के तहत किए गए कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि भारत सरकार का यह अभियान 7 दिसंबर से 24 दिसंबर तक चलेगा।
कौंडल ने कहा कि 60 साल से अधिक आयु वाले वरिष्ठ नागरिकों की हर तीन महीने में टीबी जांच करवानी चाहिए। सभी स्वास्थ्य केंद्रों में टीबी का निःशुल्क उपचार उपलब्ध है। इसके अलावा, किडनी, कैंसर, शुगर जैसी बीमारियों के मरीजों को भी नियमित जांच करवाने की सलाह दी गई है।
उन्होंने बताया कि कसुम्पटी निर्वाचन क्षेत्र में पिछले वर्ष 299 टीबी रोगियों का सफलतापूर्वक उपचार किया गया था। दो हफ्ते से अधिक खांसी, बुखार, वजन घटने, बलगम में खून आने और अत्यधिक पसीना आने जैसे लक्षणों पर तुरंत स्वास्थ्य जांच कराने का सुझाव दिया। टीबी की जांच के लिए आईजीएमसी और डीडीयू में सीबीनॉट मशीनें उपलब्ध हैं।
What's Your Reaction?






