केंद्र की सरकार ने दो करोड़ नौकरी देने के नाम पर युवाओं से धोखा : आलोक शर्मा
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय प्रवक्ता आलोक शर्मा ने केंद्र की सरकार पर निशाना साधा और कहा कि युवाओं को दो करोड़ नौकरी देने का केंद्र सरकार ने वादा किया था जिसे पूरा नहीं किया गया। युवाओं से केंद्र की सरकार ने धोखा

बढ़ता नशा देश और प्रदेश के लिए चिंता का विषय
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 25-02-2025
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय प्रवक्ता आलोक शर्मा ने केंद्र की सरकार पर निशाना साधा और कहा कि युवाओं को दो करोड़ नौकरी देने का केंद्र सरकार ने वादा किया था जिसे पूरा नहीं किया गया। युवाओं से केंद्र की सरकार ने धोखा किया है।
देश और प्रदेश में युवाओं में नशा बड़ी तेजी से फैलता जा रहा है हिमाचल प्रदेश में भी युवा नशे के दलदल में फंसते जा रहे हैं। केंद्र सरकार ने आपदा में हिमाचल प्रदेश को मदद नहीं की जिसके चलते प्रदेश को आर्थिक तौर पर बड़ा नुकसान हुआ है जिसका असर रोजगार पर भी पड़ा है।
यूथ कांग्रेस ने देश भर में नशे के खिलाफ मुहिम छेड़ी है। #नौकरी दो नशा नहीं" अभियान शुरू किया गया है और नशे को लेकर युवाओं में जागरूकता पैदा की जा रही है। कांग्रेस शासित राज्यों के साथ केंद्र की भाजपा सरकार सौतेला व्यवहार कर रही है।
कांग्रेस शासित राज्यों में युवाओं को रोजगार देने का सरकार काम कर रही है।आलोक शर्मा शिमला में आयोजित यंग इंडिया के बोल सीजन-5 हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित करने के दौरान बोल रहे थे।
What's Your Reaction?






