ग्राम पंचायत सोरसन व पीएलबी स्पोर्ट्स क्लब सोरसन की ओर से आपदा के लिए 51 हजार का चेक किया भेंट
एसडीएम करसोग गौरव महाजन को आज प्रधान ग्राम पंचायत सोरसन स्तुति शर्मा और प्रधान पीएलबी स्पोर्ट्स क्लब सोरसन की ओर से संयुक्त रूप से आपदा प्रभावितों के लिए 51 हजार रुपए की राहत राशि का चेक भेंट किया

यंगवार्ता न्यूज़ - करसोग 11-07-2025
एसडीएम करसोग गौरव महाजन को आज प्रधान ग्राम पंचायत सोरसन स्तुति शर्मा और प्रधान पीएलबी स्पोर्ट्स क्लब सोरसन की ओर से संयुक्त रूप से आपदा प्रभावितों के लिए 51 हजार रुपए की राहत राशि का चेक भेंट किया गया।
इस मौके पर कांग्रेस नेता महेश राज, युवा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पवन ठाकुर, प्रधान रमेश कुमार, लव ठाकुर सहित अन्य व्यक्ति उपस्थित थे।
What's Your Reaction?






