जंगल से लकड़ी चोरी मामले में दो लोग गिरफ्तार, जांच जारी
थाना नालागढ़ में हाल वनरक्षक प्रभारी बीट बीड़ प्लासी तह० नालागढ जिला सोलन हि०प्र० से सैनीमाजरा के पास अवैध लकड़ी खैर से लदी गाड़ी

रजनीश ठाकुर - बद्दी 12-02-2025
थाना नालागढ़ में हाल वनरक्षक प्रभारी बीट बीड़ प्लासी तह० नालागढ जिला सोलन हि०प्र० से सैनीमाजरा के पास अवैध लकड़ी खैर से लदी गाड़ी न० HP12N-2127 में चोरी करके ले जाने बारे शिकायत प्राप्त होने पर थाना नालागढ़ में उपरोक्त मुकदमा पंजीकृत करके 2 अभियुक्तों कुशाल सिंह पुत्र गुरचरण सिंह गांव सैणी माजरा डाक० मंझौली तह० नालागढ जिला सोलन हि०प्र० व उम्र 33 साल और अवतार सिंह पुत्र दर्शन सिंह गांव चांदपुर डाक० मंझौली तह० नालागढ जिला सोलन हि०प्र० व उम्र 40 साल को गिरफ्तार कर लिया है।
पुष्टि करते हुए एसपी बद्दी अशोक वर्मा ने कहा कि मामला दर्ज करने के उपरोक्त आज दोषियों कोअदालत में पेश किया जाएगा और मामले में आगामी जांच जारी है जारी है।
What's Your Reaction?






