यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 22-01-2026
जिला सिरमौर के ग्राम निहोग में पिछले कई दिनों से पेयजल संकट गहरा गया है। आलम यह है कि ग्रामीणों को कई दिनों से पीने का पानी उपलब्ध नहीं हो रहा है। जिसके चलते ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। पेयजल समस्या से परेशान ग्रामीणों ने जल शक्ति विभाग के अधिशासी अभियंता को एक मांग पत्र भी सौंपा है।
जिसमें मांग की है कि निहोग समेत आसपास के कई गांव में पेयजल की समस्या विकराल रूप ले चुकी है। क्षेत्र की किरण शर्मा , जियालाल , रोहित कुमार , सहीराम , ओम प्रकाश , सतपाल और जीवन सिंह आदि ने बताया कि पिछले लंबे समय से क्षेत्र में पेयजल की समस्या विकराल रूप धारण कर चुकी है। उन्होंने कहा कि पेयजल समस्या को लेकर ग्रामीणों ने हिमाचल प्रदेश सरकार के मंत्रियों और विधायकों को भी अवगत करवाया है। बावजूद इसके भी समस्या जस की तस है।
अधिशासी अभियंता जल शक्ति विभाग को सौंपे ज्ञापन में ग्रामीणों ने मांग की है कि इस क्षेत्र की पेयजल समस्या का शीघ्र हल किया जाए , ताकि ग्रामीणों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध हो सके। ग्रामीणों ने कहा कि ग्रामीण नाले के दूषित जल को पीने के लिए विवश है। उन्होंने कहा कि दूषित जल पीने के चलते कई मर्तबा क्षेत्र में जल जनित बीमारियां फैल जाती है। उन्होंने हिमाचल प्रदेश सरकार से मांग की के क्षेत्र की पेयजल समस्या का समाधान किया जाए।