पीएम पोषण योजना मिड-डे मील के तहत केंद्र सरकार ने हिमाचल को 17 करोड़ 75 लाख 87 हजार का बजट जारी
पीएम पोषण योजना मिड-डे मील के तहत केंद्र सरकार ने हिमाचल को 17 करोड़ 75 लाख 87 हजार का बजट जारी किया है। इससे प्रदेश में कई माह से उधारी में चल रहे मिड-डे मील में (मैटिरियल कॉस्ट) के लिए राहत मिली
यंगवाता न्यूज़ -मंडी 17-12-2025
पीएम पोषण योजना मिड-डे मील के तहत केंद्र सरकार ने हिमाचल को 17 करोड़ 75 लाख 87 हजार का बजट जारी किया है। इससे प्रदेश में कई माह से उधारी में चल रहे मिड-डे मील में (मैटिरियल कॉस्ट) के लिए राहत मिली है। प्रदेश में अब जहां शिक्षकों को मिड-डे मील के लिए अपनी जेब ढ़ीली नहीं करनी पड़ेगी।
केंद्र ने 90:10 के अनुपात के अनुसार हिमाचल प्रदेश को पीएम पोषण योजना के तहत बजट जारी करता है। प्रदेश सरकार ने प्रधानमंत्री पोषण योजना के अंतर्गत गत दो से तीन माह से पेडिंग चल रहे बजट स्कूलों में मध्यान्ह भोजन व्यवस्था को सुचारू बनाने हेतु पीएफएमएस (पब्लिक फाइनांशियल मैनेजमेंट सिस्टम) के माध्यम से बजट सीमा आबंटित कर दी है।
निदेशालय स्कूल शिक्षा (प्रारंभिक) द्वारा इस संबंध में सभी उपनिदेशकों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं। आदेश के अनुसार प्री-प्राइमरी एवं प्राइमरी स्तर के विद्यार्थियों के लिए 6.78 प्रति छात्र प्रतिदिन, जबकि अपर प्राइमरी स्तर के छात्रों के लिए 10.17 प्रति छात्र प्रतिदिन सामग्री लागत निर्धारित है।
What's Your Reaction?