सीएम सीएम ने घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र में लगभग 69 करोड़ रुपए के विभिन्न विकासात्यक कार्यों के किए उद्घाटन एवं शिलान्यास
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बुधवार को घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र में लगभग 69 करोड़ रुपए के विभिन्न विकासात्यक कार्यों के उद्घाटन एवं शिलान्यास किए। मुख्यमंत्री ने 6.08 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले बहुउद्देशीय खेल परिसर की आधारशिला रखी
यंगवार्ता न्यूज़ - बिलासपुर 17-12-2025
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बुधवार को घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र में लगभग 69 करोड़ रुपए के विभिन्न विकासात्यक कार्यों के उद्घाटन एवं शिलान्यास किए। मुख्यमंत्री ने 6.08 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले बहुउद्देशीय खेल परिसर की आधारशिला रखी।
इसके अलावा 4.82 करोड़ रुपए की लागत से नवनिर्मित पुलिस थाना घुमारवीं का उद्घाटन तथा छह करोड़ से निर्मित होने वाले फैमिली क्वार्टर की आधारशिला रखी। मुख्यमंत्री ने 6.13 करोड़ रुपए की लागत से अपग्रेड होने बाली सात किलोमीटर लंबी अमरपुर-हड़सर-वाहड-जमन घुमारवी सडक़ की आधारशिला, 34.95 करोड़ से 31 किलोमीटर लंबी घुमारवी-बरठी-शाहतलाई सडक़ के अपग्रेडेशन कार्य का शिलान्यास किया।
वहीं 3.67 करोड़ रुपए की लागत से सीर खड्ड में निर्मित वर्षा जल संग्रहण कार्य, 6.08 करोड़ की से बनने वाले बहुउद्देशीय खेल परिसर की आधारशिला, बाड़ी मझेडवा में 6.80 करोड़ से सौर खड्ड पर 68 मीटर जीप योग्य स्पैन पुल की आधारशिला रखी।
What's Your Reaction?