पुलिस और सम्बद्ध संगठन को लेकर कटौती प्रस्ताव पर हंगामे के बाद विपक्ष ने किया वॉकआउट 

हिमाचल प्रदेश विधानसभा बजट सत्र के 11वें दिन विपक्ष की ओर से पुलिस और सम्बद्ध संगठन को लेकर लाए गए कटौती प्रस्ताव के वक्त हंगामा हो गया. कटौती प्रस्ताव पर जवाब के दौरान मुख्यमंत्री ने विपक्ष पर विमल नेगी की मौत मामले में राजनीति करने का आरोप लगाया

Mar 24, 2025 - 20:00
 0  17
पुलिस और सम्बद्ध संगठन को लेकर कटौती प्रस्ताव पर हंगामे के बाद विपक्ष ने किया वॉकआउट 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला     24-03-2025

हिमाचल प्रदेश विधानसभा बजट सत्र के 11वें दिन विपक्ष की ओर से पुलिस और सम्बद्ध संगठन को लेकर लाए गए कटौती प्रस्ताव के वक्त हंगामा हो गया. कटौती प्रस्ताव पर जवाब के दौरान मुख्यमंत्री ने विपक्ष पर विमल नेगी की मौत मामले में राजनीति करने का आरोप लगाया. इस पर सदन के भीतर हंगामा बरप गया। 

सदन में देर तक हंगामे के बाद विपक्ष के सदस्य सदन से उठकर बाहर चले आए. सदन के बाहर नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था लाचार हो गई है. सदन में उन्हें बोलने का मौका नहीं दिया जा रहा है. ऐसे में विपक्ष जनता तक बात पहुंचाने के लिए सदन से बाहर आ गया। 

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि विपक्ष लगातार चीफ इंजीनियर विमल नेगी की संदिग्ध मौत के मामले में CBI की जांच की मांग कर रहा है. विमल नेगी का परिवार भी लगातार यही मांग कर रहा है. जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकार CBI जांच नहीं करना चाहती है. क्योंकि, CBI जांच हुई तो कई बड़े खुलासे होंगे. करोड़ों के घपले सामने आएंगे और बहुत लोगों को परेशानी होगी। 

उन्होंने कहा कि विपक्ष के लोग अपनी संवेदनाएं प्रकट करने के लिए विमल नेगी के परिवार से मिले थे. मुख्यमंत्री को यह भी रास नहीं आया और राजनीति का आरोप लगा रहे हैं. जयराम ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री खनन की बात करते हैं। 

मुख्यमंत्री को इस बात का जवाब देना चाहिए कि खनन के मामले में उनकी गाड़ी में साथ घूमने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. जयराम ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री CBI जांच से डर रहे हैं इसलिए ED और CBI जैसी प्रतिष्ठित संस्थाओं पर गलत आरोप लगा रहे हैं। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow