प्रत्येक व्यक्ति को विकास की धारा से जोड़ना सरकार की प्राथमिकता : विनोद सुल्तानपुरी
कसौली के विधायक विनोद सुल्तानपुरी ने कहा कि प्रदेश के प्रत्येक व्यक्ति को विकास की धारा से जोड़ना सरकार की प्राथमिकता है। विनोद सुल्तानपुरी गत दिवस विकास खण्ड सोलन की ग्राम पंचायत भारती में विभिन्न विकास कार्यों की आधारशिला रखने के उपरांत उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित कर रहे थे। विधायक ने इस अवसर पर ग्राम पंचायत भारती के रहोग गांव में गवाली से मोक्ष धाम तक सम्पर्क मार्ग तथा भारती बस अड्डे से गम्बर तक एम्बुलेंस मार्ग की आधारशिला रखी

यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन 18-07-2025
कसौली के विधायक विनोद सुल्तानपुरी ने कहा कि प्रदेश के प्रत्येक व्यक्ति को विकास की धारा से जोड़ना सरकार की प्राथमिकता है। विनोद सुल्तानपुरी गत दिवस विकास खण्ड सोलन की ग्राम पंचायत भारती में विभिन्न विकास कार्यों की आधारशिला रखने के उपरांत उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित कर रहे थे। विधायक ने इस अवसर पर ग्राम पंचायत भारती के रहोग गांव में गवाली से मोक्ष धाम तक सम्पर्क मार्ग तथा भारती बस अड्डे से गम्बर तक एम्बुलेंस मार्ग की आधारशिला रखी। उन्होंने महिला मण्डलों का निरीक्षण भी किया और उन्हें कार्यों के लिए आवश्यक सुझाव दिए। उन्होंने तदोपरांत राजकीय उच्च माध्यमिक पाठशाला भारती का औचक निरीक्षण किया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
विधायक ने इस अवसर पर लोगों की समस्याएं सुनी और सम्बन्धित अधिकारियों को इनके शीघ्र निपटारे के निर्देश दिए। इस अवसर पर यूको आरसेटी द्वारा वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन भी किया गया। इसमें स्वयं सहायता समूह, महिला मण्डलों व स्थानीय लोगों ने भाग लिया। कृषि उपज मण्डी समिति सोलन के अध्यक्ष रोशन ठाकुर, ग्राम पंचायत भारती की प्रधान मीना राम ठाकुर, ग्राम पंचायत हरिपुर के उप प्रधान अफ़जल बेग, बीडीसी सदस्य देवेन्द्र शर्मा, नियाज मुहम्मद, पवन ठाकुर, रन सिंह ठाकुर, बलदेव ठाकुर, खण्ड विकास अधिकारी सोलन रमेश कुमार शर्मा, यूको आरसेटी की निदेशक मीनू बारिया, अग्रणी ज़िला प्रबंधक यूको बैंक तमन्ना मोदगिल, तहसील कल्याण अधिकारी सुरेन्द्र ठाकुर सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति इस अवसर पर उपस्थित थे।
What's Your Reaction?






