प्रदेश में पर्यटन ने पकड़ी रफ्तार, शिमला सहित अन्य होटलों में 40 फीसदी तक बुकिंग
प्रदेश में करीब तीन महीने की सुस्ती के बाद हिमाचल प्रदेश के पर्यटन कारोबार ने फिर रफ्तार पकड़नी शुरू कर दी है। शिमला, चायल, कसौली सहित अन्य हिल स्टेशनों पर होटलों की बुकिंग 30 से 40 फीसदी तक पहुंच गई

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 20-09-2025
प्रदेश में करीब तीन महीने की सुस्ती के बाद हिमाचल प्रदेश के पर्यटन कारोबार ने फिर रफ्तार पकड़नी शुरू कर दी है। शिमला, चायल, कसौली सहित अन्य हिल स्टेशनों पर होटलों की बुकिंग 30 से 40 फीसदी तक पहुंच गई है।
होटल कारोबारियों और ट्रैवल एजेंटों को पिछले कुछ महीनों से पर्यटक संख्या में भारी कमी के कारण आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा था। मौसम के अनुकूल होते ही कुफरी, नारकंडा, धर्मशाला और किन्नौर जैसे इलाकों में भी सैलानियों की आवाजाही बढ़ने लगी है।
इससे होटल, होमस्टे और टूर-ट्रैवल व्यवसायियों के चेहरे खिल उठे हैं। पर्यटन कारोबारियों के अनुसार, हिमाचल के प्रमुख पर्यटन स्थलों पर अगले सप्ताह तक वीकेंड पर 50 प्रतिशत से अधिक ऑक्युपेंसी होने का अनुमान है।
फेडरेशन ऑफ होटल एंड रेस्टोरेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष गजेंद्र चंद ठाकुर ने बताया कि लंबे अंतराल के बाद इस वीकेंड से प्रदेश के पर्यटन स्थलों पर सैलानी पहुंचना शुरू हो गए हैं।
What's Your Reaction?






