माता पद्मावती कॉलेज आफ नर्सिंग नाहन में Lamp Lightning & Oath ceremony का आयोजन 

माता पद्मावती कॉलेज आफ नर्सिंग नाहन में Lamp Lightning & Oath ceremony का आयोजन किया गया | जिसके मुख्य अतिथि कॉलेज के अध्यक्ष अनिल जैन, Guest of Honour Professor. Amar Singh Chauhan, Guest of Honour Mr. Manisha Jain कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर मुख्य अतिथि व कॉलेज प्राचार्य रिजी गीवर्गीस द्वारा की गई

Jan 29, 2026 - 16:37
 0  2
माता पद्मावती कॉलेज आफ नर्सिंग नाहन में Lamp Lightning & Oath ceremony का आयोजन 

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन    29-01-2026

माता पद्मावती कॉलेज आफ नर्सिंग नाहन में Lamp Lightning & Oath ceremony का आयोजन किया गया | जिसके मुख्य अतिथि कॉलेज के अध्यक्ष अनिल जैन, Guest of Honour Professor. Amar Singh Chauhan, Guest of Honour Mr. Manisha Jain कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर मुख्य अतिथि व कॉलेज प्राचार्य रिजी गीवर्गीस द्वारा की गई | 

इसके पश्चात कॉलेज Lecturer Ms. Archita Sharma द्वारा सभी का स्वागत किया गया | कार्यक्रम की शुरुआत छात्राओं द्वारा गणेश वंदना से की गई इस दौरान फ्लोरेंस नाइटिंगेल के जीवन पर आधारित लघु नाटिका छात्राओं द्वारा प्रस्तुत की गई नर्सिंग जैसे पवित्र शिशु के जन्म के दौरान मां की भूमिका भी अदा करती है यह दुनिया भर में सम्माननीय है। 

फ्लोरेंस नाइटेंगल मदर टेरेसा यूनिवर्स के रूप में मां की भूमिका निभाकर इस को सर्वोच्च बनाया है माता पद्मावती कॉलेज आफ नर्सिंग की 15वीं लैंप लाइटनिंग सेरेमनी में कॉलेज प्राचार्य रिजी गीवर्गीस द्वारा छात्रों को शपथ दिलाई गई | इस कार्यक्रम में छात्राओं द्वारा रंगारंग प्रस्तुति दी गई | इसके पश्चात कॉलेज अध्यक्ष अनिल जैन जी द्वारा मुख्य अतिथि को सम्मानित किया गया इसके पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया गया | 

कालेज प्रधानाचार्य रिजी गीवर्गीस द्वारा बताया गया कि Nurse के रूप में महिला शक्ति मानवता की सच्ची सेवा में लगी है Nurse वर्तमान में अपने पैशे में पूर्णत समर्पित है यह समर्पण की भावना उन्हें नर्सिंग के पैशे के उच्च मूल्यों से जोड़ती है इस मौके पर नर्सिंग के प्रथम बैच की छात्राओं ने लैंप लाइटिंग
सेरिमनी में हिस्सा लिया तथा पैशे के प्रति शपथ ग्रहण की इसके पश्चात इस कार्यक्रम का समापन किया गया |

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow