राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बनकला के "तीन छात्र व तीन छात्राओं का राज्य स्तर के लिए चयन 

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बनकला के U -14 छात्र व छात्राओं ने जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में मनन भाटिया ने चैस खो -खो,आर्यन चौहान, समीर ,आरुष ने खो -खो व एथलेटिक में, नाहन खण्ड का प्रतिनिधित्व किया

Oct 27, 2025 - 14:53
 0  38
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बनकला के "तीन छात्र व तीन छात्राओं का राज्य स्तर के लिए चयन 

यंगवार्ता न्यूज़ - बनकला    27-10-2025

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बनकला के U -14 छात्र व छात्राओं ने जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में मनन भाटिया ने चैस खो -खो,आर्यन चौहान, समीर ,आरुष ने खो -खो व एथलेटिक में, नाहन खण्ड का प्रतिनिधित्व किया। आरुष ने ऊंची कूद में गोल्ड मेडल, डिस्कस थ्रो में सिल्वर मेडल प्राप्त किया। 

आरुष राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में धर्मशाला (कांगड़ा ) में जिला सिरमौर का प्रतिनिधित्व करेगा,अर्चना ने कबड्डी, आराध्या, चारु शर्मा, मानवी, जीविका, तपस्या ने खो-खो, एथेलेटिक्स, प्रियांशी शर्मा, श्रेया शर्मा, यशस्वी ने चैस में नाहन खण्ड का प्रतिनिधित्व किया जिसमें जिला स्तर पर तृतीय स्थान प्राप्त किया।

U-19 छात्र व छात्राओं की जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में लक्ष्य, अक्षत, दिव्यांश,अरुण,ने एथलेटिक में भाग लिया जिसमें लक्ष्य ने ट्रिपल जंप में गोल्ड मेडल, अक्षय ने जैवलिन थ्रो में गोल्ड मेडल, ट्रिपल जंप में सिल्वर मेडल प्राप्त किया । लक्ष्य , अक्षत राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में जिला सिरमौर का प्रतिनिधित्व करेंगे।

अमृता ने कुश्ती में गोल्ड मेडल, कृतिका, वंशिका, रिया , साक्षी ने चैस की ट्रॉफी पर कब्जा किया। तीन छात्राओ ने राज्यस्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में जिला सिरमौर का प्रतिनिधित्व किया। जिसमें अमृता ने कुश्ती में कांस्य पदक हासिल किया।

प्रधानाचार्य प्रीति तनवर और विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष ऋषि पाल जी के द्वारा सभी खिलाड़ी छात्र व छात्राओं को और शारीरिक शिक्षक तारा चन्द, संजीव कुमार को बहुत बहुत बधाई व शुभकामनाएं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow