वास्तव में युगपुरुष थे डा. यशवंत सिंह परमार , पूरे प्रदेश का किया समान विकास
संसार में कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जिन्हें भुला पाना बड़ा मुश्किल होता है। ऐसी ही शासियत के धनी थे हिमाचल निर्माता डॉ यशवंत सिंह परमार। डा. परमार को यदि युग पुरुष कहा जाए तो भी कोई अतिशयोक्ति न होगी! उन्होंने न केवल हिमाचल का निर्माण किया , बल्कि पंजाब के पहाड़ी क्षेत्रों का हिमाचल में विलय कर वृहद हिमाचल का गठन किया। चार अगस्त 1906 को जिला सिरमौर की पच्छाद तहसील के चन्हालग में जन्मे डा. वाईएस परमार ने न केवल वकालत की डिग्री हासिल की थी

संसार में कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जिन्हें भुला पाना बड़ा मुश्किल होता है। ऐसी ही शासियत के धनी थे हिमाचल निर्माता डॉ यशवंत सिंह परमार। डा. परमार को यदि युग पुरुष कहा जाए तो भी कोई अतिशयोक्ति न होगी! उन्होंने न केवल हिमाचल का निर्माण किया , बल्कि पंजाब के पहाड़ी क्षेत्रों का हिमाचल में विलय कर वृहद हिमाचल का गठन किया। चार अगस्त 1906 को जिला सिरमौर की पच्छाद तहसील के चन्हालग में जन्मे डा. वाईएस परमार ने न केवल वकालत की डिग्री हासिल की थी, बल्कि लखनऊ विश्वविद्यालय से समाजशास्त्र में पीएचडी की उपाधि भी प्राप्त की थी।
What's Your Reaction?






