वाहनों को पास देते समय जमीन धंसने से पलटा गैस सिलैंडरों से भरा ट्रक 

सोमवार सुबह करीब पौने 8 बजे सुजानपुर-संधोल वाया जंगलबैरी सड़क पर जंगल खास के पास वाहनों को पास देते समय जमीन धंसने से गैस सिलैंडरों से भरे ट्रक के बिजली के खंभे पर पलटने से ट्रक में आग लग गई। ट्रक में आग लगने के बाद गैस सिलेंडर में एक के बाद एक धमाके होने लगे। जैसे ही ट्रक में आग लगी तो ट्रक चालक तिलक राज ने भागकर अपनी जान बचाई

Sep 18, 2023 - 20:09
 0  114
वाहनों को पास देते समय जमीन धंसने से पलटा गैस सिलैंडरों से भरा ट्रक 
यंगवार्ता न्यूज़ - एजेंसी  18-09-2023
सोमवार सुबह करीब पौने 8 बजे सुजानपुर-संधोल वाया जंगलबैरी सड़क पर जंगल खास के पास वाहनों को पास देते समय जमीन धंसने से गैस सिलैंडरों से भरे ट्रक के बिजली के खंभे पर पलटने से ट्रक में आग लग गई। ट्रक में आग लगने के बाद गैस सिलेंडर में एक के बाद एक धमाके होने लगे। जैसे ही ट्रक में आग लगी तो ट्रक चालक तिलक राज ने भागकर अपनी जान बचाई। जानकारी के अनुसार सड़क के किनारे जगह कच्ची थी तथा अन्य वाहनों को पास देते समय बिजली के खंभे पर पलटे ट्रक से 11 केवी विद्युत लाइन की तारें टूट गईं, जिससे यह हादसा हुआ। ट्रक चालक तिलक राज घरेलू एवं व्यावसायिक गैस सिलैंडरों की जालंधर से सप्लाई लेकर संधोल क्षेत्र के कोठोआं जा रहा था। 
ट्रक में लगभग 270 घरेलू व 24 व्यावसायिक गैस सिलेंडर थे, जिनमें से 20 घरेलू व व्यावसायिक गैस सिलेंडर जलकर राख हो गए। गैस सिलेंडर फटने से क्षेत्र में धमाकों की आवाजें गूंजने लगीं तथा ट्रक के जलने से ही करीब 25 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। इस घटना के बारे में ग्रामीणों ने अग्निशमन विभाग चौकी सुजानपुर को फोन पर सूचना दी। सूचना मिलने पर अग्निशमन विभाग की टीम गाड़ी लेकर घटनास्थल पर पहुंची तथा कड़ी मशक्कत के बाद 294 गैस सिलेंडर में से करीब 270 को जलने से बचा लिया। उसके बाद अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों ने आग को काबू किया। 
इस घटनाक्रम के बारे में ग्रामीण जब विद्युत बोर्ड के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को इसकी सूचना दे रहे थे तो किसी भी अधिकारी व कर्मचारी ने ग्रामीणों का फोन नहीं उठाया। बाद में जब ट्रक में लगी आग पूरी तरह से प्रबल हो गई, तब विद्युत बोर्ड के एक कर्मचारी ने फोन उठाया और उसके तुरंत बाद विद्युत लाइन की सप्लाई को बंद किया गया।

गनीमत यह रही कि जहां पर यह हादसा हुआ, वहां पर कोई बस्ती नहीं थी। जिस स्थान पर ट्रक को आग लगी, वहां पर एक रिहायशी मकान को छोड़कर चारों ओर खुले खेत थे। ट्रक में आग लगने के बाद सिलेंडर फटने के धमाकों की आवाज सुनकर ग्रामीण घटनास्थल की ओर भागे, लेकिन सिलेंडर के धमाकों से निकलने वाली ज्वाला को देखकर किसी का भी हौसला ट्रक तक पहुंचने का नहीं हो रहा था।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow