श्रद्धालुओं से भरी गाड़ी को ट्रक ने मारी टक्कर , आठ की मौत , दस घायल , गोगामेड़ी धाम जा रहे थे लोग

हरियाणा में जींद जिले के नरवाना के पास सोमवार देर रात एक ट्रक ने श्रद्धालुओं को ले जा रही टाटा मैजिक को टक्कर मार दी जिससे तीन महिलाओं समेत आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई , जबकि 10 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों की पहचान कुलदीप , गुलजार , सुलोचना , लवली उर्फ सुखदेव , जयपाल , ईशरो उर्फ गुड्डी , चालक राजबीर और एक बच्चा शामिल है

Sep 3, 2024 - 19:44
 0  43
श्रद्धालुओं से भरी गाड़ी को ट्रक ने मारी टक्कर , आठ की मौत , दस घायल , गोगामेड़ी धाम जा रहे थे लोग

न्यूज़ एजेंसी - हिसार  03-09-2024

हरियाणा में जींद जिले के नरवाना के पास सोमवार देर रात एक ट्रक ने श्रद्धालुओं को ले जा रही टाटा मैजिक को टक्कर मार दी जिससे तीन महिलाओं समेत आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई , जबकि 10 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों की पहचान कुलदीप , गुलजार , सुलोचना , लवली उर्फ सुखदेव , जयपाल , ईशरो उर्फ गुड्डी , चालक राजबीर और एक बच्चा शामिल है। पुलिस ने ट्रक कब्जे में ले लिया है। आरोपी ड्राइवर की पहचान राजस्थान के झुंझुनू जिले के रहने वाले राकेश के रूप में हुई है। घायलों का उपचार नरवाना के सिविल अस्पताल में किया जा रहा है, जहां से उन्हें हिसार के अग्रोहा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है।

 

 

पुलिस के अनुसार जब कुरुक्षेत्र के मर्छेदी गांव के 15 श्रद्धालु टाटा मैजिक में सवार होकर राजस्थान के गोगामेड़ी धाम पर पूजा करने जा रहे थे। बिरधाना गांव के पास तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से टाटा मैजिक को टक्कर मार दी, जिससे मैजिक वाहन सडक़ से नीचे गड्ढों में पलट गया। टक्कर के बाद वाहन में सवार श्रद्धालु बुरी तरह फंस गये और घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। राहगीरों ने घटनास्थल पर पहुंचकर सहायता की कोशिश की, लेकिन अंधेरे के कारण उन्हें सफलता नहीं मिल पायी। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो वहां श्रद्धालुओं के बर्तन समेत खाने-पीने का सामान बिखरा हुआ था। वहां लोग खून से लथपथ दर्द से कराह रहे थे।

 

 

एक बाद एक सात एंबुलेंस मौके पर पहुंची। लोगों को तुरंत नरवाना के सिविल अस्पताल ले जाया गया, वहां डॉक्टरों ने सात लोगों को मृत घोषित कर दिया, जबकि एक की इलाज के दौरान मौत हो गयी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मुख्यमंत्री नायब सैनी ने इस हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करने की प्रार्थना की। उन्होंने कहा कि मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदनायें व्यक्त करता हूं और हादसे में घायल श्रद्धालुओं के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow