सनातन सेवा समिति भालत ने चौकी मीनार के गरीब परिवार को दी आर्थिक सहायता
सनातन सेवा समिति भालत(बड़सर), जिला हमीरपुर द्वारा चौकी मीनार के गावं कैंट निवासी श्री केवल सिंह को उनकी बेटी की शादी के लिए 11,000 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की गई

यंगवार्ता न्यूज़ - ऊना 16-09-2025
सनातन सेवा समिति भालत(बड़सर), जिला हमीरपुर द्वारा चौकी मीनार के गावं कैंट निवासी श्री केवल सिंह को उनकी बेटी की शादी के लिए 11,000 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की गई। केवल सिंह की पुत्री रजनी की शादी आगामी 25 सितम्बर 2025 को संपन्न होनी है।
परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर होने और केवल सिंह की गंभीर बीमारी के चलते, समिति ने समाजिक सरोकारों को ध्यान में रखते हुए यह सहयोग किया।समिति के प्रधान विजय कुमार ने स्वयं कैंट निवासी केवल सिंह के घर जाकर उन्हें 11 हज़ार रूपये का चेक सौंपा। उन्होंने कहा कि यह सहयोग समिति के प्रत्येक सदस्य के सामूहिक प्रयासों से संभव हो पाया है।
उन्होंने समिति के सभी सदस्यों का तहे दिल से आभार व्यक्त किया। इस मौके पर समिति के उप-प्रधान पुनीत कुमार, सचिव पंकज कुमार खन्ना और सदस्य विनोद भारद्वाज ने बताया कि सनातन सेवा समिति भालत समय-समय पर गरीब एवं जरूरतमंद परिवारों की सहायता करती रही है।
आज समिति के प्रधान विजय कुमार के माध्यम से गरीब परिवार को उनकी बेटी की शादी के लिए 11000 रुपए का चेक भेंट किया गया। बच्चियों की शादी, जरूरतमंद विद्यार्थियों की पढ़ाई और बीमार व्यक्तियों के उपचार जैसे सामाजिक कार्यों में समिति लगातार अपना योगदान दे रही है।
केवल सिंह इस समय गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं और उनका इलाज आईजीएमसी शिमला में चल रहा है। सनातन सेवा समिति भालत, जिला हमीरपुर ने उनके स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए भविष्य में भी हरसंभव सहयोग करने का आश्वासन दिया।
What's Your Reaction?






