सांसद कंगना रणाैत ने राज्य सरकार पर पेड़ों को काटकर लकड़ी बेचने के लगाए गंभीर आरोप
हिमाचल प्रदेश के मंडी संसदीय क्षेत्र की सांसद कंगना रणाैत ने गुरुवार को मनाली के आपदा प्रभावित इलाकों का दौरा किया और लोगों का दर्द बांटा

यंगवार्ता न्यूज़ - कुल्लू 18-09-2025
हिमाचल प्रदेश के मंडी संसदीय क्षेत्र की सांसद कंगना रणाैत ने गुरुवार को मनाली के आपदा प्रभावित इलाकों का दौरा किया और लोगों का दर्द बांटा। मीडिया से बातचीत में उन्होंने राज्य सरकार पर पेड़ों को काटकर लकड़ी बेचने के गंभीर आरोप लगाए।
राज्य सरकार केंद्र से मिल रही राहत का पैसा अन्य जगह डायवर्ट कर रही है। एनएचएआई ने आपदा के तुरंत बाद सड़कों को बहाल करने का कार्य शुरू किया लेकिन राज्य सरकार अभी तक सड़कों को नहीं खोल पाई। सड़कों पर काम भी नहीं चल रहा।
उन्होंने कहा कि वे मुख्यमंत्री को इस बारे में पत्र लिखेंगी। जिनके घर क्षतिग्रस्त हो गए, उनमें कइयों को अभी मदद नहीं मिली। केंद्र से हिमाचल को तीन साल में 10 हजार करोड़ से अधिक की मदद मिली है। वह राशि कहां खर्च हो रही है यह चिंता का विषय है। उन्होंने प्रभावितों को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। पूर्व मंत्री गोविंद ठाकुर भी उनके साथ मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






