हिमाचल के सभी स्थानीय निकाय भंग , सरकार ने नगर परिषदों और निगमों तैनात के प्रशासक
हिमाचल प्रदेश में पंचायती राज और स्थानीय निकाय चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई है। इसी के चलते आज हिमाचल प्रदेश सरकार ने प्रदेश के सभी 47 नगर निकायों को भंग कर प्रशासक नियुक्त करने के आदेश जारी किए हैं। बताते हैं कि हिमाचल प्रदेश सरकार ने पंचायती राज चुनाव और स्थानीय निकाय चुनाव की तैयारी आरंभ कर दी है , जिसके चलते हिमाचल प्रदेश सरकार ने सभी स्थानीय निकायों को भंग कर दिया है। सरकार द्वारा जारी आदेश के मुताबिक हिमाचल प्रदेश के 47 नगर निकायों में वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी , कार्यकारी अधिकारी और सचिव को प्रशासक नियुक्त करने के आदेश जारी किए गए
जिन नगर निकायों में प्रशासक नियुक्त किए गए हैं , उनमें बिलासपुर , श्रीनयना देवी , घुमारवीं , तलाई , चंबा , डलहौजी , चुवाड़ी , सुजानपुर टीहरा , नादौन , भोटा , कांगड़ा , नूरपुर , नगरोटा बगवां , देहरा , ज्वालामुखी , बैजनाथ-पपरोला , जवाली , शाहपुर , कुल्लू , मनाली , भुंतर , बंजार , सुंदरनगर , सरकाघाट , जोगिंद्रनगर , नेरचौक , रिवालसर , करसोग , रोहड़ू , रामपुर , ठियोग , सुन्नी , नारकंडा , चौपाल , कोटखाई , जुब्बल , नाहन , पांवटा साहिब , राजगढ़ , नालागढ़ , परवाणु , अर्की , संतोषगढ़ , मेहतपुर-बसदेहड़ा , दौलतपुर-चौक , गगरेट और टाहलीवाल शामिल हैं।
What's Your Reaction?



