हिमाचल में बदला मौसम , लाहौल स्पीति में शुरू हुई बर्फबारी , शिंकुला दर्रे पर वाहनों की आवाजाही बंद 

हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है। राज्य के जनजातीय जिला लाहौल स्पीति समेत ऊंचाई वाले इलाकों में शनिवार को भारी बर्फबारी हुई , जिससे तापमान में काफी गिरावट आई है। बर्फबारी और ब्लैक आइस के खतरे को देखते हुए प्रशासन ने एहतियातन कई इलाकों में वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी है। शनिवार को लाहौल घाटी की ऊंची चोटियों के साथ-साथ निचले इलाकों में भी बर्फबारी देखने को मिली। 

Jan 17, 2026 - 19:49
 0  4
हिमाचल में बदला मौसम , लाहौल स्पीति में शुरू हुई बर्फबारी , शिंकुला दर्रे पर वाहनों की आवाजाही बंद 
यंगवार्ता न्यूज़ - कुल्लू  17-01-2026
हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है। राज्य के जनजातीय जिला लाहौल स्पीति समेत ऊंचाई वाले इलाकों में शनिवार को भारी बर्फबारी हुई , जिससे तापमान में काफी गिरावट आई है। बर्फबारी और ब्लैक आइस के खतरे को देखते हुए प्रशासन ने एहतियातन कई इलाकों में वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी है। शनिवार को लाहौल घाटी की ऊंची चोटियों के साथ-साथ निचले इलाकों में भी बर्फबारी देखने को मिली। 
इससे पहले शुक्रवार शाम को भी ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हिमपात हुआ था , लेकिन शनिवार को बर्फबारी का असर घाटी के रिहायशी इलाकों तक पहुंच गया। बर्फ जमने से सड़कों पर फिसलन बढ़ गई है। ब्लैक आइस और अधिक बर्फबारी की आशंका को देखते हुए प्रशासन ने शिंकुला दर्रे की ओर वाहनों की आवाजाही को पूरी तरह रोक दिया है. इसके अलावा घाटी की कुछ अन्य सड़कों पर भी वाहनों को जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है, ताकि किसी तरह के हादसे से बचा जा सके। मनाली में बर्फबारी न होने से सैलानी निराश जरूर हैं, लेकिन वे अटल टनल होते हुए लाहौल घाटी का रुख कर रहे हैं। 
लाहौल पहुंचने पर सैलानियों को बर्फ का नजारा देखने को मिल रहा है, जिससे यहां पर्यटकों की संख्या बढ़ने लगी है. प्रशासन लगातार सैलानियों से सावधानी बरतने की अपील कर रहा है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार 19 और 21 जनवरी को मध्य और ऊंचे पहाड़ी इलाकों में कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश-बर्फबारी होने की संभावना है, जबकि 20 व 22 जनवरी को राज्य में कुछ जगहों पर अच्छी बारिश-बर्फबारी होने के आसार हैं। 19 जनवरी को राज्य में एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। इसके प्रभाव से 20 व 22 जनवरी को मैदानी भागों में अच्छी बारिश, जबकि मध्य व उच्च पर्वतीय जिलों में बारिश-बर्फबारी का पूर्वानुमान है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow