हिमाचल में सेमीकंडक्टर बनाने वाले उद्योग होंगे स्थापित, बेरोजगार युवाओं को मिलेगा रोजगार 

Nov 11, 2024 - 14:14
 0  9
हिमाचल में सेमीकंडक्टर बनाने वाले उद्योग होंगे स्थापित, बेरोजगार युवाओं को मिलेगा रोजगार 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला     11-11-2024

हिमाचल में सेमीकंडक्टर बनाने वाले उद्योग स्थापित होंगे। इस पर सरकारी स्तर पर मंथन शुरू हो गया है। सरकार का मानना है कि युवाओं का आईटी सेक्टर की तरफ रुझान बढ़ रहा है। ऐसे में सरकार ऐसे उद्योग स्थापित कर हिमाचल के युवाओं को रोजगार देना चाह रही है।  

पहले चरण में एक हजार से अधिक को प्रत्यक्ष और 5,000 को अप्रत्यक्ष तौर पर रोजगार दिया जाएगा। सेमीकंडक्टर बनाने वाली कंपनियों ने मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू को प्रस्ताव भी सौंपा है। सीएम ने प्रदेश में इन उद्योगों को स्थापित करने में दिलचस्पी दिखाई है। सुक्खू ने इस बाबत निर्देश जारी किए हैं। इसके बाद उद्योग, आईटी और अन्य विभाग इसका रोडमैप तैयार करने में जुट गए हैं। 

कई कंपनियों ने हामी भरी है। सेमीकंडक्टर उद्योग लगने से हिमाचल प्रदेश में ही विद्युत धाराओं को  नियंत्रित करने वाले कंप्यूटिंग चिप, माइक्रोकंट्रोलर, स्माल पैनल ड्राइवर आईसी और डिस्पले इंटीग्रेटेड सर्किट बनेंगे। इन्हें स्मार्ट फोन, कंप्यूटर, लैपटॉप  और टेलीविजन में इस्तेमाल किया जाता है। 

राजकीय हाइड्रो इंजीनियरिंग महाविद्यालय बंदला में कंप्यूटर साइंस एवं इंजीनियरिंग के तहत एआई और डाटा साइंस, राजकीय बहुतकनीकी संस्थान रोहड़ू में कंप्यूटर इंजीनियरिंग और राजकीय बहुतकनीकी संस्थान चंबा में मैकाट्रोनिक्स डिप्लोमा जैसे नए पाठ्यक्रम शुरू किए गए हैं। राजकीय बहुतकनीकी संस्थानों के 38 छात्रों और राजकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालयों तथा बहुतकनीकी संस्थानों के 20 प्रशिक्षकों को आईआईटी मंडी में रोबोटिक प्रशिक्षण दिया गया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow