उद्योगपतियों की दोटूक : बिजली दरें बढ़ी तो हिमाचल में कारोबार करना होगा मुश्किल 

हिमाचल प्रदेश के औद्याेगिक उपभोक्ताओं ने बिजली दरें नहीं बढ़ाने की मांग उठाते हुए शुल्क भी घटाने का आग्रह किया है। उद्योगपतियों ने दोटूक कहा कि अब बिजली दरें बढ़ती..

Feb 11, 2025 - 12:54
 0  9
उद्योगपतियों की दोटूक : बिजली दरें बढ़ी तो हिमाचल में कारोबार करना होगा मुश्किल 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला    11-02-2025

हिमाचल प्रदेश के औद्याेगिक उपभोक्ताओं ने बिजली दरें नहीं बढ़ाने की मांग उठाते हुए शुल्क भी घटाने का आग्रह किया है। उद्योगपतियों ने दोटूक कहा कि अब बिजली दरें बढ़ती हैं तो हिमाचल में कारोबार करना मुश्किल हो जाएगा। 

सभी उद्योगपतियों ने एकमत होकर आयोग ने औद्योगिक उपभोक्ताओं के लिए बिजली दरें नहीं बढ़ाने की वकालत की। व्यावसायिक उपभोक्ताओं ने कहा कि उन्हें भी बहुत अधिक दरों पर बिजली दी जा रही है, और बढ़ोतरी होने से काम धंधा करना मुश्किल हो जाएगा।

राज्य विद्युत विनियामक आयोग में हुई जनसुनवाई के दौरान औद्योगिक उपभोक्ताओं ने पड़ोसी राज्यों की तुलना में हिमाचल प्रदेश में पहले ही बिजली दरें अधिक होने का हवाला देते हुए राहत देने की मांग की। व्यावसायिक उपभोक्ताओं ने भी दरों में बढ़ोतरी नहीं करने का पक्ष रखा। कुछ घरेलू उपभोक्ता भी जनसुनवाई में शामिल हुए। 

इन उपभोक्ताओं ने मिल्क सेस लगाकर दरें बढ़ाने पर आपत्ति जताई। उधर, जनसुनवाई के बाद अब विद्युत विनियामक आयोग मार्च में नई दरों को तय करेगा। एक अप्रैल 2025 से नई बिजली दरें लागू होंगी।

राज्य विद्युत विनियामक आयोग में हुई जनसुनवाई के दौरान बड़ी संख्या में उद्योगपति शामिल हुए। उद्योगपतियों ने कहा कि बिजली शुल्क और अतिरिक्त उपकरों के कारण उद्योगों को भारी नुकसान हो रहा है। 

बिजली सब्सिडी को समाप्त करने के कारण उद्योगों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है, इससे उद्योगों को लाभ के नजरिये से अन्य राज्यों के साथ हिमाचल की प्रतिस्पर्धा खत्म हो गई है। सस्ती बिजली हिमाचल प्रदेश का मुख्य आकर्षण था, जिसने उद्योगों को यहां निवेश करने के लिए प्रेरित किया लेकिन हालिया टैरिफ बढ़ोतरी के कारण यह लाभ अब समाप्त हो गया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow