प्रयागराज से लौट रहे श्रद्धालुओं का वाहन दुर्घटनाग्रस्त, हादसे में पांच की मौत, कई घायल

ध्यप्रदेश के जबलपुर जिले में आज ट्रक ने एक छोटी यात्री गाड़ी ट्रेवलर को टक्कर मार दी, जिससे कम से कम पांच यात्रियों की मौत हो गई। कुछ लोग घायल हुए हैं और उन्हें दुर्घटनाग्रस्त वाहन

Feb 11, 2025 - 13:14
 0  105
प्रयागराज से लौट रहे श्रद्धालुओं का वाहन दुर्घटनाग्रस्त, हादसे में पांच की मौत, कई घायल

न्यूज़ एजेंसी - जबलपुर    11-02-2025

मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले में आज ट्रक ने एक छोटी यात्री गाड़ी ट्रेवलर को टक्कर मार दी, जिससे कम से कम पांच यात्रियों की मौत हो गई। कुछ लोग घायल हुए हैं और उन्हें दुर्घटनाग्रस्त वाहन से निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं। 

पुलिस सूत्रों के अनुसार जबलपुर के पास बरगी क्षेत्र में गलत दिशा से आ रहे ट्रक ने सामने से आ रही ट्रेवलर गाड़ी को भीषण टक्कर मार दी। एक कार भी इन वाहनों से भिड़ गई। इस वजह से ट्रेवलर में सवार पांच लोगों की मौत हुई है। बताया गया है कि ट्रेवलर आंध्रप्रदेश के यात्रियों को प्रयागराज से वापस लेकर अपने राज्य लौट रही थी।

घटना की सूचना मिलते ही कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक भी मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य प्रारंभ कराया। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। राहत एवं बचाव कार्य में क्रेन की मदद भी ली गयी। बताया जा रहा है कि ट्रेवलर में लगभग एक दर्जन यात्री सवार थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow