हिमाचल हाईकोर्ट के नए चीफ जस्टिस राजीव शकधर ने पद एवं गोपनीयता की ली शपथ  

हिमाचल हाईकोर्ट के नए चीफ जस्टिस राजीव शकधर ने बुधवार को पद और गोपनीयता की शपथ ले ली है। हिमाचल के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने राजभवन में उन्हें पद एवम गोपनीयता की शपथ दिलाई

Sep 25, 2024 - 13:35
 0  45
हिमाचल हाईकोर्ट के नए चीफ जस्टिस राजीव शकधर ने पद एवं गोपनीयता की ली शपथ  

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला   25-09-2024

हिमाचल हाईकोर्ट के नए चीफ जस्टिस राजीव शकधर ने बुधवार को पद और गोपनीयता की शपथ ले ली है। हिमाचल के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने राजभवन में उन्हें पद एवम गोपनीयता की शपथ दिलाई। राजीव शकधर पहले दिल्ली हाईकोर्ट में वरिष्ठ जज के रूप में कार्यरत थे। 

सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम द्वारा उन्हें हिमाचल का मुख्य न्यायाधीश बनाने की सिफारिश की गई थी, जिसके बाद उनकी तैनाती की अधिसूचना जारी की गई। वह चीफ जस्टिस एमएस रामचंद्र राव की जगह लेंगे, जिन्हें हाल ही में झारखंड हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है। 

रामचंद्र राव को मई 2023 में हिमाचल के चीफ जस्टिस बनाया गया था। 18 अक्टूबर को राजीव शकधर सेवानिवृत्त हो जायेंगे। इस हिसाब से उनका कार्यकाल एक माह से भी कम है।  

शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री अस्वस्थ्य होने के कारण शामिल नहीं हो सके जबकि मंत्री चंद्र कुमार, विक्रमादित्य सिंह, राजेश धर्माणी, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल, हाई कोर्ट के न्यायाधीश सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow