स्वामी विवेकानंद सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में क्रिसेंट स्कूल के हितेश शर्मा ने हासिल किया प्रथम स्थान

आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद शिमला द्वारा हिमाचल प्रदेश में आयोजित स्वामी विवेकानंद सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का जिला स्तरीय पुरस्कार वितरण समारोह शिमला में सम्पन्न हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि केशव चौहान , विशिष्ट अतिथि राहुल राणा , कार्यक्रम अध्यक्ष अजय कुमार शर्मा , जिला प्रमुख जीवन ज्योति , जिला संयोजक दुशाला उपस्थित रहे। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद शिमला जिला के संयोजक दुशाला सांस्टा ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में आयोजित स्वामी विवेकानंद सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के जिला स्तरीय विजेताओं को आज सम्मानित किया गया

Feb 18, 2024 - 18:27
Feb 18, 2024 - 18:32
 0  10
स्वामी विवेकानंद सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में क्रिसेंट स्कूल के हितेश शर्मा ने हासिल किया प्रथम स्थान

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला  18-02-2024

आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद शिमला द्वारा हिमाचल प्रदेश में आयोजित स्वामी विवेकानंद सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का जिला स्तरीय पुरस्कार वितरण समारोह शिमला में सम्पन्न हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि केशव चौहान , विशिष्ट अतिथि राहुल राणा , कार्यक्रम अध्यक्ष अजय कुमार शर्मा , जिला प्रमुख जीवन ज्योति , जिला संयोजक दुशाला उपस्थित रहे। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद शिमला जिला के संयोजक दुशाला सांस्टा ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में आयोजित स्वामी विवेकानंद सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के जिला स्तरीय विजेताओं को आज सम्मानित किया गया। 
जिसमें क्रिसेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल टूटू के 12वीं कक्षा के छात्र हितेश शर्मा ने जिला भर में प्रथम स्थान हासिल किया है, वहीं क्रिसेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल टुटु से 12वीं कक्षा की छात्रा सिमरन शर्मा ने द्वितीय स्थान तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोटी से 11वीं कक्षा के सूरज तृतीय स्थान प्राप्त किया है। जिला प्रमुख जीवन ज्योति ने कहा है अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा 5 अक्टूबर 2023 को पूरे प्रदेश पर में स्वामी विवेकानंद सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमें शिमला शहरी जिला में लगभग 57 स्कूलों से 3486 विद्यार्थियों ने पंजीकरण करवाया था और इस परीक्षा में कुल 2103 विद्यार्थी उपस्थित हुए थे जिसका पुरस्कार वितरण समारोह आज शिमला में आयोजित किया गया। 
जिसमें क्रिसेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्र हितेश शर्मा जिलेभर में पहले स्थान पर रहे हैं तथा क्रिसेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा सिमरन शर्मा द्वितीय स्थान पर तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोटि के सूरज तीसरे स्थान पर रहे हैं। जिला में पहले स्थान हासिल करने वाले विद्यार्थी को 11000 दूसरे स्थान हासिल करने वाले विद्यार्थी को 7100 तथा तीसरे स्थान हासिल करने वाले विद्यार्थी को 5100 की नगद राशि के साथ सम्मानित किया गया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने जिला स्तर पर पांच सांत्वना  पुरस्कार भी दिए। 
जिनके लिए इशांन शर्मा कक्षा 10वीं राजकीय आधुनिक वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टूटू, अरनव सिंह ठाकुर कक्षा 12वीं एचपीयू मॉडल स्कूल समर हिल, शुभम आनंद शर्मा कक्षा 12वीं राजकीय आधुनिक वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घनाहट्टी , शीतल ठाकुर कक्षा12वीं राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, अरुण शर्मा कक्षा दसवीं राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सुन्नी का चयन किया गया है उन्हें 1000 की नगद राशि के साथ सम्मानित किया गया। अभाविप शिमला ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों को सहभागिता प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला शिमला इन सभी विद्यार्थियों को एवं उनके परिजनों को परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए शुभकामनाएं प्रेषित करती है , तथा इस परीक्षा में सहभागी सभी परीक्षार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करती है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow