भारत के कड़े रुख के बाद खालिस्तानियों के खिलाफ  कनाडा सख्त , भारतीय राजनयिकों की हत्या वाले होर्डिंग-बैनर हटाए

भारत सरकार पर खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के आरोपों के बाद नई दिल्ली के कड़े रुख को देखते हुए कनाडा नरम पड़ गया है और उसने खालिस्तानी आतंकियों के खिलाफ सख्ती बढ़ा दी है। बता दें कि कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने हाल ही में भारत पर निज्जर की हत्या के आरोप लगाए थे और तभी से दोनों देशों के बीच तनाव चरम पर

Sep 24, 2023 - 18:54
Sep 24, 2023 - 18:59
 0  68
भारत के कड़े रुख के बाद खालिस्तानियों के खिलाफ  कनाडा सख्त , भारतीय राजनयिकों की हत्या वाले होर्डिंग-बैनर हटाए
न्यूज़ एजेंसी - नई दिल्ली  24-09-2023
भारत सरकार पर खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के आरोपों के बाद नई दिल्ली के कड़े रुख को देखते हुए कनाडा नरम पड़ गया है और उसने खालिस्तानी आतंकियों के खिलाफ सख्ती बढ़ा दी है। बता दें कि कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने हाल ही में भारत पर निज्जर की हत्या के आरोप लगाए थे और तभी से दोनों देशों के बीच तनाव चरम पर है। दोनों देशों में बढ़ते टकराव के बीच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने खालिस्तानी आतंकियों पर शिकंजा कस दिया है। जांच एजेंसी उनके खिलाफ लगातार एक्शन मोड में है। 
एनआईए ने भारत में आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने के बाद विदेशों से भारत विरोधी गतिविधियां चलाने वाले 19 खालिस्तानी आतंकियों की ताजा सूची जारी की है। इससे कुछ दिन पहले एनआईए ने 43 भगोड़ों की एक सूची जारी की थी। इसके अलावा खालिस्तानी आतंकी और भारत में प्रतिबंधित संगठन सिख फॉर जस्टिस के सरगना गुरुपतवंत सिंह पन्नू की चंडीगढ़ और अमृतसर में संपत्तियां जब्त की गई हैं। 
भारत सरकार की इन कार्रवाइयों व निज्जर की हत्या के मामले में मुंहतोड़ जवाब के बाद कनाडा प्रशासन ने अपने देश में खालिस्तानी अलगाववादी व आतंकी समर्थकों खिलाफ सख्ती बढ़ाई है। देश के ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत में महत्वपूर्ण जगहों पर कनाडाई प्रशासन ने खालिस्तान के समर्थन में लगे होर्डिंग और बैनर हटाने के निर्देश दिए हैं। बता दें कि खालिस्तानी समर्थकों ने भारत के खिलाफ अपने प्रोपेगेंडा को आगे बढ़ते हुए ब्रिटिश कोलंबिया में जगह-जगह पर होर्डिंग और बैनर लगाए थे, ताकि लोग इन्हें देखें और प्रभावित हों। 
कनाडा के सरे में एक गुरुद्वारे में भारतीय राजनयिकों की हत्या के आह्वान वाले पोस्टर लगाए गए थे, स्थानीय अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद जिन्हें अब हटाया दिया गया है। सूत्रों के अनुसार, अधिकारियों को मुद्दे की भयावहता और कनाडाई धरती से आने वाले ऐसे संदेशों की संभावनाओं का एहसास होने के बाद सरे गुरुद्वारे को तीन भारतीय राजनयिकों की हत्या के आह्वान वाले पोस्टर हटाने के लिए कहा गया था। साथ ही गुरुद्वारा प्रबंधन को चेतावनी दी गई है कि किसी भी कट्टरपंथी घोषणा के लिए लाउडस्पीकर का इस्तेमाल न किया जाए।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow