दुर्लभ फ़र्न की तस्करी करने वाले से वसूले 83 हजार वसूले ,  वन विभाग ने संगड़ाह में नाके के दौरान पकड़ी थी गाड़ी 

सिरमौर जिला के उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह मे वन विभाग की टीम ने वन परिक्षेत्राधिकारी विद्यासागर के नेतृत्व में पॉलीस्टिचम स्क्वैरोसम दुर्लभ फ़र्न की तस्करी के लिए इस्तेमाल की जा रही पिकअप एचपी-79 1436 को कब्जे में लिया। गत रात्रि 1050 किलोग्राम दुर्लभ घास अथवा फर्न लेकर जा रही इस गाड़ी में मौजूद इसी क्षेत्र के भलाड़ गांव के जागर सिंह नामक शख्स से 83,105 ₹ जुर्माना वसूले जाने के बाद को पिक-अप को छोड़ा गया

Sep 24, 2023 - 18:57
Sep 24, 2023 - 19:00
 0  72
दुर्लभ फ़र्न की तस्करी करने वाले से वसूले 83 हजार वसूले ,  वन विभाग ने संगड़ाह में नाके के दौरान पकड़ी थी गाड़ी 

यंगवार्ता न्यूज़ - संगड़ाह  24-09-2023

सिरमौर जिला के उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह मे वन विभाग की टीम ने वन परिक्षेत्राधिकारी विद्यासागर के नेतृत्व में पॉलीस्टिचम स्क्वैरोसम दुर्लभ फ़र्न की तस्करी के लिए इस्तेमाल की जा रही पिकअप एचपी-79 1436 को कब्जे में लिया। गत रात्रि 1050 किलोग्राम दुर्लभ घास अथवा फर्न लेकर जा रही इस गाड़ी में मौजूद इसी क्षेत्र के भलाड़ गांव के जागर सिंह नामक शख्स से 83,105 ₹ जुर्माना वसूले जाने के बाद को पिक-अप को छोड़ा गया। डीएफओ  रेणुकाजी उर्वशी ठाकुर ने बताया कि, क्षेत्र के देवदार व बान बान आदि के जंगलों में पेड़ पौधों के अलावा दुलर्भ वनस्पतियों की सुरक्षा के लिए भी विभाग द्वारा रात के समय नाके लगाए जाते हैं। 
जानकारी के अनुसार फूलों के बुके अथवा गुलदस्ते की पैकिंग के लिए दिल्ली व चंडीगढ़ जैसे शहरों में बिरना नामक इस सदाबहार फर्न की तस्करी की जाती है। क्षेत्रवासी हिमाचल सरकार से भांग की खेती की तरह इसे बेचने की अनुमति की मांग भी कर रहे हैं। गौर हो कि त्योहारों और शादी के मौसम को ध्यान में रखते हुए बाजारों में फर्न की मांग अधिक है और फर्न के अवैध संग्रह और तस्करी पर अंकुश लगाया जा रहा है। डीएफओ रेणुका श्रीमती उर्वशी ठाकुर ने क्षेत्रीय अधिकारियों का एक विशेष दल गठित किया। उन्होंने कहा कि वन परिक्षेत्र संगड़ाह की एक विशेष टीम ने फर्न से लदी एक पिकउप जिसका गाड़ी नम्बर एचपी 79-1436 है को गत  मध्यरात्रि को फर्न से लदी गाड़ी जब्त की गई।
टीम ने भल्लाड की ओर से आ रही फर्न से लदी  एक पिकउप को निरक्षण के लिए रोककर तलाशी ली जिसमे लगभग 1050  किलोग्राम जंगली फर्न बरामद की जिसे भल्लाड निवासी जागर सिंह पुत्र जालम सिंह चला रहा था। जब इनसे फर्न से संबंधित कागजात बारे पूछा गया तो इनके पास फर्न ले जाने के कोई परमिट नही था। वन परिक्षेत्र अधिकारी संगड़ाह विद्या सागर के नेतृत्व में मौजूद टीम ने फर्न सहित पिकउप को अपने कब्जे में लेकर वन परिक्षेत्र कार्यालय संगड़ाह पहुंचाया जहां विधिक कार्यवाही करने के बाद वन संपदा को नष्ट करने के जुर्म में 83105 रुपए का मुआवजा अदा करने के बाद वाहन को छोड़ा गया। विभाग की इस टीम में वन रक्षक सतपाल , वन रक्षक सत्यपाल , वन रक्षक राजेन्द्र सिंह और वन कर्मी मेला राम  शामिल थे। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow